7th Pay Commission: महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की मौज, चेक करें किस राज्य में कितनी हुई बढ़ोतरी
7th Pay Commission केंद्र सरकार के बाद कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है। हम आपको बताते हैं कि कौन से राज्यों में महंगाई भत्ता बढ़ा है और किस राज्य की सरकार ने कितना महंगाई भत्ता बढ़ाया है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 20 May 2023 08:21 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के बाद कई राज्यों ने भी महंगाई भत्ता बढ़ाया है। इन राज्यों में तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और यूपी जैसे राज्य शामिल हैं। आइए, देखते हैं कि किस राज्य में कितना महंगाई भत्ता बढ़ा है...
तमिलनाडु सरकार ने कितना बढ़ाया महंगाई भत्ता?
तमिलनाडु सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत शिक्षकों, पेंशन धारकों, पारिवरिक पेंशनरों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्तों को बढ़ाया है। ये भत्ते 4 फीसदी आधार पर बढ़ाया गए हैं। अब कर्मचारियों को 38 फीसदी की जगह 42 फीसदी का भत्ता मिलेगा। ये नई दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुकी हैं। सरकार के इस फैसले के बाद लाखों कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनरों को फायदा हुआ है।
उत्तर प्रदेश सरकार में कितना मिल रहा DA?
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2023 से लागू मानी जाएगी। कर्मचारियों के डीए और पेंशनरों के डीआर, दोनों में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। इस बढ़ोत्तरी के बाद राज्य में 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।