Move to Jagran APP

Investment Tips: क्या है 8-4-3 फॉर्मूला, जो आपको सिर्फ 15 साल में बना देगा करोड़पति?

अगर आपको 8-4-3 फॉर्मूले से करोड़पति बनना है तो ऐसी स्कीम तलाशनी पड़ेगी जिसमें आपको कम से कम 12 फीसदी का रिटर्न मिले। इसमें खास मुश्किल नहीं होगी। देश के टॉप 10 लार्जकैप फंड्स ने पिछले 10 साल में औसतन 16-18% तक का सालाना रिटर्न दिया है। ऐसे में आप किसी भी अच्छे म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं जो आपको भरोसेमंद लगे।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 11 Jun 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
पहले 33.37 लाख रुपये में आठ साल लगेंगे, लेकिन आगे के पैसे आप काफी कम समय में जुटा लेंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमीर बनना हर किसी का ख्वाब होता है। लेकिन, कई लोगों को लगता है कि सिर्फ बिजनेस करके ही अमीर बना जा सकता है। लेकिन, हम आपको ऐसा फॉर्मूला बता रहे हैं, जिससे कोई भी नौकरीपेशा शख्स आराम से करोड़पति बन सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा सिरदर्दी पालने की भी जरूरत नहीं होगी।

12% रिटर्न वाली स्कीम तलाशें

अगर आपको 8-4-3 फॉर्मूले से करोड़पति बनना है, तो ऐसी स्कीम तलाशनी पड़ेगी, जिसमें आपको कम से कम 12 फीसदी का रिटर्न मिले। इसमें खास मुश्किल नहीं होगी। देश के टॉप 10 लार्जकैप फंड्स ने पिछले 10 साल में औसतन 16-18 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दिया है। ऐसे में आप किसी भी अच्छे म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं, जो आपको भरोसेमंद लगे।

8-4-3 नियम को फॉलो करें

8-4-3 का नियम (Rule of 8-4-3) बहुत सिंपल है। इसके मुताबिक, आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश करें, जिसमें 12 फीसदी की दर से सालाना चक्रवृद्धि ब्याज (yearly compounding interest) मिले। इस स्कीम में हर महीने 21,250 रुपये जमा करने पर 8 साल में 33.37 लाख रुपये हो जाएंगे। यह होगा करोड़पति बनने की दिशा में पहला पड़ाव।

आसान होगी आगे की राह

आपको पहले 33.37 लाख रुपये में आठ साल लगेंगे, लेकिन आगे के पैसे आप काफी कम समय में जुटा लेंगे। अगले 33 साल जमा करने में आपको सिर्फ 4 साल लगेंगे यानी पहले वाले 33 लाख के मुकाबले आधा समय। वहीं, आखिरी का 33.33 लाख रुपये तो सिर्फ तीन साल में जुटाया जा सकता है। इसका मतलब है कि आप सिर्फ 15 साल (8+4+3) में करोड़पति बन जाएंगे।

अगले 6 साल में 2.22 करोड़

अगर आप 15 साल बाद भी हर महीने 21,250 रुपये जमा करना जारी रखते हैं, तो 21 साल बाद आपके पास कुल 2.22 करोड़ रुपये हो जाएंगे। इसका मतलब कि 1 करोड़ रुपये से 2 करोड़ 22 लाख रुपये तक पहुंचने में सिर्फ 6 साल लगेंगे। 22वें साल में तो सिर्फ 12 महीने में ही आपके खाते में 33 लाख रुपये आ जाएंगे।

ये है 'आठवें अजूबे' का कमाल

यह सारा कमाल है, सालाना कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का, जिसे कभी अल्बर्ट आइंस्टीन ने दुनिया का आठवां अजूबा बताया था। निवेश पर ब्याज दो तरीके से मिलता है, साधारण ब्याज (Simple Interest) या फिर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)। सिंपल रिटर्न में आपके प्रिंसिपल अमाउंट यानी मूल धन पर ही ब्याज मिलता है। जैसे कि आप जितने पैसे जमा करेंगे, आपको उसी पर ब्याज मिलेगा।

लेकिन, कंपाउंड इंटरेस्ट में आपको मूलधन पर जो ब्याज मिलता है, वह भी मूलधन में जुड़ जाता है और फिर उस पर भी ब्याज मिलता है। जैसे कि आपने 1 लाख रुपये जमा किया और उस पर आपको 5 हजार ब्याज मिला, तो अगले साइकल में आपको 1 लाख 5 रुपये पर ब्याज मिलेगा। आसान शब्दों में, चक्रवृद्धि ब्याज में ब्याज के साथ आपका मूलधन भी बढ़ता है। वहीं, साधारण ब्याज में आपका मूलधन जस का तस रहता है।

यह भी पढ़ें : Investment Tips : रोजाना 100 रुपये का निवेश भी बना देगा करोड़पति, बस इस बात का रखें ध्यान