90 साल का हुआ RBI : गवर्नर शक्तिकांत बोले- बढ़ रही GDP, कम हो रही महंगाई
आज मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का 90 वर्षगांठ को लेकर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई राजनेता और अर्थशास्त्री मौजूद है। इस समारोह में शक्तिकांत दास ने संबोधन देते हुए कहा कि देश में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिल रही है।
इसके आगे वह कहते है ंकि वैश्विक स्तर पर अन्य देशों के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलने है। कोविड-19 महामारी और चल रही भू-राजनीतिक स्थितियों ने भारत के साथ ही बाकी देशों की अर्थव्यवस्था के लचीलेपन का परीक्षण किया है।#WATCH | Mumbai: At the commemoration ceremony of 90 years of the Reserve Bank of India, RBI Governor Shaktikanta Das says, "The Covid-19 pandemic and the ongoing geo politics hostilities have tested the resilience of every economy in the world, including India. The… pic.twitter.com/hGZlQUKi0H
— ANI (@ANI) April 1, 2024
आरबीआई को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई का विकास भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। आरबीआई बाजार अर्थव्यवस्था के लिए एक समर्थक बनने में परिवर्तित हो गया है।#WATCH | Mumbai: At the commemoration ceremony of 90 years of the Reserve Bank of India, RBI Governor Shaktikanta Das says, "The RBI's evolution as an institution has been closely intertwined with the development of the Indian economy. From being a central bank primarily… pic.twitter.com/andPubDnpj
— ANI (@ANI) April 1, 2024