Move to Jagran APP

Aadhaar ATM: इंडिया पोस्ट की जबरदस्त स्कीम, बैंक जाने की जरूरत नहीं घर बैठे मिलेगा कैश, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Post Office Scheme इंडियन पोस्ट ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इसमें ग्राहकों को कैश निकालने के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे आसानी से कैश मिल जाएगा। इस सुविधा का नाम आधार एटीएम (Aadhaar ATM) है। चलिए जानते हैं कि ग्राहक इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 12 Apr 2024 08:28 AM (IST)
Hero Image
Aadhaar ATM: इंडिया पोस्ट की जबरदस्त स्कीम
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar ATM Service: अगर आपको कैश की जरूरत है और आप घर से बाहर नहीं जा सकते हैं। अब कैश के लिए या तो आप पड़ोसी से लेंगे या फिर यूपीआई (UPI) के जरिये भुगतान करने का सोचेंगे। लेकिन, अगर यूपीआई काम नहीं कर रहा है और पड़ोसी के पास भी कैश नहीं है तब आप क्या करेंगे।

इस असमंजस को दूर करने के लिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताएंगे। इस स्कीम को आधार एटीएम (Aadhaar ATM) है। इसमें आपको कैश विड्रॉ करने के लिए बैंक या फिर एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे आपको कैश मिल जाएगा।  

क्या है Aadhaar ATM? (What is Aadhaar ATM)

आधार एटीएम एक तरह का एटीएम ही है। इसमें आपको घर बैठे कैश निकालने की सुविधा देती है। आधार एटीएम आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) है। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करवाना होता है। जब बैंक अकाउंट होल्डर का बायोमेट्रिक केवाईसी हो जाता है तो उन्हें आधार एटीएम का लाभ मिलता है।

आधार एटीएम में अकाउंट होल्डर को कैश विड्रॉल, बैलेंस इंक्वायरी, कैश विड्रॉल, मिनी स्टेटमेंट का लाभ मिलता है। इसके अलावा इसमें आधार टू आधार फंड ट्रांसफर (Aadhaar to Aadhaar Fund Transfer) का लाभ मिलता है। अगर आपने एक आधार कार्ड से कई बैंक अकाउंट ओपन किया है तो आपको वो बैंक अकाउंट चुनना होगा जिसमें आप यह सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं।

आधार एटीएम से आप 10,000 रुपये तक का कैश विड्रॉ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- MasterCard और Visa Card से कैसे कर सकते हैं UPI, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आधार एटीएम का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Aadhaar ATM)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (Indian Post) के माध्यम से कैश निकालने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन डोर स्टेप सर्विस के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा। आधार एटीएम की सर्विस का लाभ पाने के लिए आपको

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको डोर स्टेप के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड जैसे बाकी जानकारी को भरना होगा।
  • अब आप I Agree पर क्लिक करके सबमिट करें।
  • इसके बाद थोड़ी देर में पोस्टमैन आपके घर आकर आपको कैश दे देगा।
यह भी पढ़ें- Online Earning: आप भी कमाना चाहते हैं एकस्ट्रा पैसा, तो ये Income Source हैं आपके लिए बेस्ट