Aadhaar Card से कितने मोबाइल नंबर है लिंक्ड, इन आसान स्टेप की मदद से करें चेक
Aadhaar Card Mobile Linked आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल सरकारी कामों के साथ गैर-सरकारी कामों के लिए भी किया जाता है। आज के समय में आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य है। आपको जरूर चेक करना चाहिए कि आपका आधार कार्ड कितने मोबाइल नंबर से लिंक्ड है? इसके अलावा आप मोबाइल नंबर को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 08 Oct 2023 07:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। आज आधार कार्ड का इस्तेमाल मोबाइल सिम से लेकर सरकारी कामों के लिए भी होता है। यहां तक की रेंट लेने पर भी हमें अपना आधार कार्ड देना होता है। हाल ही में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जिसमें किसी व्यक्ति का आधार कार्ड कई मोबाइल नंबर से लिंक्ड पाया गया है। मोबाइल नंबर से लिंक होने के बाद कई फ्रॉड के मामले भी सामने आते हैं।
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए दूरसंचार विभाग ने एक नया पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल का नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) है। इस पोर्टल की मदद से आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कितने मोबाइल नंबर से लिंक्ड है।
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Lost: क्या खो गया है आपका आधार कार्ड? इस तरह आसानी से करें घर बैठे अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
कैसे चेक करें आधार कार्ड से कितना मोबाइल नंबर लिंक्ड है
- आपको TAFCOP (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/) के पोर्टल पर जाना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा। ओटीपी को दर्ज करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा। आप यहां चेक कर सकते हैं कि आपके कितने मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड है।
- अगर आपको किसी नंबर को लेकर कोई संदेह है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
एक आधार कार्ड पर कितना मोबाइल नंबर लिंक हो सकता है
सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर 9 मोबाइल नंबर लिंक किये जा सकते हैं।अगर कोई आधार यूजर्स का आधार कार्ड 9 मोबाइल नंबर से ज्यादा लिंक्ड होता है तो उनके पास एक मैसेज आता है।
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: फिर बढ़ी फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख, अब इस तारीख तक उठा सकते हैं फायदा