Move to Jagran APP

Aadhaar Card Update: इस तारीख से पहले फ्री में कर लें आधार कार्ड अपडेट, बाद में देना होगा चार्ज

Aadhaar Card Update Process सरकार की कोई स्कीम हो या फिर ट्रेन की टिकट बुक करनी हो हर जगह Aadhaar Card की जरूरत होती है। कई लोगों ने अभी तक अपना आधार को अपडेट नहीं किया है ऐसे में यूआईडीएआई फ्री में आधार कार्ड अपडेट करनी की सुविधा दे रहा है। यह सुविधा 14 मार्च 2024 तक ही है इसके बाद ऑनलाइन अपडेट करने पर चार्ज का भुगतान करना होगा।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 11 Mar 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
इस तारीख से पहले फ्री में कर लें आधार कार्ड अपडेट
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar Card Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। ट्रेन की टिकट लेना हो या सरकारी स्कीम में आवेदन देने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में यूआईडीएआई (UIDAI) ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो वह उसे जल्द से ज्लद कर लें।

आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आधार केंद्र और ऑनलाइन दोनों में 50 रुपये का चार्ज देना होता है। हालांकि अभी यूआईडीएआई यूजर को फ्री में आधार कार्ड करने का मौका दे रही है। 14 मार्च 2024 तक यूजर आसानी से ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड अपडेट कर सकता है।

यह भी पढ़ें- Income Tax 2024: Home Loan के जरिए भी बचा सकते हैं टैक्स, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

कैसे करें आधार कार्ड को अपडेट

  • आपको आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज और ओटीपी (OTP) दर्ज करना होगा।
  • अब आपको डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करना है और वेरिफाई को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको ड्ऱॉप लिस्ट में आईडी-प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की कॉपी स्कैन करके अपलोड करनी होगी।
  • अब सबमिट करने के बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
  • आप रिक्वेस्ट नंबर से आधार अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • आपका आधार कार्ड कुछ दिनों में अपडेट होगा।

ऑनलाइन क्या क्या अपडेट कर सकते हैं

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है और आपने अभी तक उसे अपडेट नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द इसे अपडेट कर देना चाहिए। आप ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी कार्ड अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, बायोमैट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र ही जाना होगा।

आधार केंद्र पर देना होगा चार्ज

आप 14 मार्च 2024 तक ही ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन यानी कि आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करते हैं तो आपको चार्ज का भुगतान करना होगा।

आधार केंद्र पर आपको हर अपडेट के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा। इसका मतलब है कि अगर आपको नाम और मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा तो आपको 100 रुपये का चार्ज देना होगा।

बता दें कि 14 मार्च के बाद भी आपको ऑनलाइन अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, DA बढ़ने के बाद अब इतनी हो जाएगी सैलरी