Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Aadhaar Update: बस एक ही दिन का रह गया समय! फटाफट करवा लें आधार कार्ड अपडेट, चेक करें पूरा प्रॉसेस

आधार कार्ड होल्डर के लिए एक जरूरी अपडेट जारी हुआ है। यह जानकारी हर आधार कार्ड होल्डर के लिए जरूरी है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक पुराने आधार को 14 जून तक अपडेट करवाना होगा।आधार कार्ड में पुरानी डिटेल्स को इस तारीख तक ऑनलाइन फ्री में अपडेट कर सकते हैं। हालांकि इस तारीख के बाद भी आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं लेकिन इसके बाद यह सर्विस फ्री नहीं रहेगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 13 Jun 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
बस एक ही दिन का रह गया समय! फटाफट करवा लें आधार कार्ड अपडेट

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड होल्डर के लिए एक जरूरी अपडेट जारी हुआ है। यह जानकारी हर आधार कार्ड होल्डर के लिए जरूरी है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पुराने आधार को 14 जून तक अपडेट करवाना होगा।

आधार कार्ड में पुरानी डिटेल्स को इस तारीख तक ऑनलाइन फ्री में अपडेट (aadhaar updation) कर सकते हैं। हालांकि, इस तारीख के बाद भी आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं लेकिन इसके बाद यह सर्विस फ्री नहीं रहेगी।

अगर आपका आधार कार्ड भी पुराना है तो तुरंत इसे अपडेट कर लें। यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं। आधार कार्ड होल्डर अपने आधार कार्ड को स्मार्टफोन या पीसी के मदद से खुद ही अपडेट कर सकते हैं।

कौन-सी डिटेल्स करनी होंगी अपडेट

पुराने आधार कार्ड में अपनी पहचान और घर के पते को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Free Aadhaar Update: पहचान और पते के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट करें अपलोड, 14 जून से पहले निपटाएं आधार कार्ड का काम

ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट

  • सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर आना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर Document Update पर क्लिक करना होगा।
  • अब नेक्स्ट पेज पर क्लिक टू सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • आधार नंबर औऱ कैप्चा एंटर कर OTP के साथ अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
  • अब डेमोग्राफिक डिटेल्स (नेम, जेंडर, डीओबी और एडरेस) को वेरिफाई करना होगा।
  • अब अपनी पहचान को सत्यापित करने वाले डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद अपने पते को सत्यापित करने वाले डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • डॉक्यमेंट अपलोड करने के बाद आपको पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी।
  • बिना पेमेंट किए ही डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी।

ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card: कहीं बेकार तो नहीं हो गया आपका आधार कार्ड, ऐसे चेक करें वैलिडिटी

ये भी पढ़ेंः Aadhaar Card: 14 जून के बाद क्या सच में बेकार हो जाएंगे पुराने आधार कार्ड, UIDAI से जानिए पूरी और सही बात