Aadhaar Card Update: 14 जून तक बिना एक रुपया दिए अपना आधार करें अपडेट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा
Aadhar Card Update अगर आप भी आधार कार्ड को अपडेट करवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। अब आप घर बैठे अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हैं। आइए बताते हैं कि इसका प्रॉसेस क्या है...
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 23 May 2023 03:56 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Online Aadhaar Card Update: आधार कार्ड अपडेट करवाना पहले के मुकाबले बहुत आसान हो गया है। आप अपने पास के आधार केंद्र या फिर ऑनलाइन भी आधार को अपडेट करवा सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है और एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो आपको अपना आधार अपडेट करवा लेना चाहिए।
यूनिक आईडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार को अपडेट करने की सुविधा 14 जून 2023 तक दी है। इसके बाद आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि घर बैठे आप आधार कार्ड कैसे अपडेट कर सकते हैं?
ये दस्तावेज करें अपलोड
आपको ऑनलाइन आधार अपडेट के लिए अपना आईडी प्रूफ और घर का पता अपलोड करना होगा। ये दस्तावेज आपके डेमोग्राफिक डिटेल्स को सही करने में मदद करेंगे।कैसे करें आधार अपडेट?
- आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करना है।
- इसके बाद आपको आधार नंबर और ओटीपी दर्ज करना होता है।
- अब आप डॉक्युमेंट अपडेट को सेलेक्ट करें और उसे वेरिफाई करें।
- इसके बाद आपको ड्रॉप लिस्ट में अपना आईड प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना है।
- आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और आधार अपडेट फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
- रिक्वेस्ट नंबर के जरिये आप अपने आधार का स्टेटस जान सकते हैं।
- आधार कार्ड के अपडेट हो जाने के बाद आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।