Move to Jagran APP

आपके पास भी हो सकता है नकली Aadhaar Card, QR Code के जरिये ऐसे करें पहचान

Aadhaar Card Verification Method भारत में Aadhaar Card एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। कई सरकारी कामों के साथ गैर-सरकारी कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में वर्तमान में आधार कार्ड से जुड़े कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। आपके साथ भी इस तरह का फ्रॉड ना हो इसके लिए आप कैसे क्यू-आर कोड के जरिये असली और नकली आधार कार्ड का पहचान कर सकते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 08 Mar 2024 12:39 PM (IST)
Hero Image
आपके पास भी हो सकता है नकली Aadhaar Card
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल कई जगह पर आईडी-प्रूफ के तौर पर किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड की संख्या में भी तेजी देखने को मिली है।

आधार कार्ड पर मौजूद 12 डिजिट जिसे आधार नंबर भी कहा जाता है वो व्यक्ति के पहचान को व्यक्त करता है। दरअसल, आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी यूआईडीएआई (UIDAI) आधार कार्ड बनाने के लिए यूजर की डिटेल जैसे आईरिस स्कैन, फिंगरप्रिंट और फोटोग्राफ लेता है। इसका मतलब है कि आधार कार्ड में व्यक्ति की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा होता है।

ऐसे में कई स्कैमर फ्रॉड करने के लिए नकली आधार कार्ड बनाने का प्रयास करते हैं। कई मामलों में पता चला है कि नकली आधार कार्ड के जरिये फ्रॉड हुआ है। ऐसे में असली और नकली आधार कार्ड की पहचान करने के लिए यूआईडीएआई यूजर को वेरिफिकेशन की भी सुविधा देता है। इस वेरिफिकेशन से आसानी से यूजर नकली और असली आधार कार्ड की पहचान कर लेता है।

यह भी पढ़ें- International Women’s Day 2024: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती हैं ये सेविंग स्कीम, चेक करें लिस्ट

क्यूआर कोड से कैसे करें आधार को वेरीफाई

यूजर क्यूआर कोड और नाम से आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकता है।

  • क्यूआर कोड से आधार को वेरीफाई करने के लिए आपको गूगल स्टोर (Google Store) पर जाकर mAadhaar ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
  • ऐप को ओपन करने बाद आप स्क्रीन पर शो हो रहे क्यूआर कोड स्कैनर पर क्लिक करें। यह आइकन आपको स्क्रीन के ऊपर राइट साइड में दिखेगा।
  • अब आप मोबाइल कैमरे को एक्सेस दें और फिर आधार कार्ड, ई-आधार या फिर पीवीसी आधार पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें। इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की पूरी डिटेल्स शो होगा।

नाम से भी कर सकते हैं आधार वेरिफिकेशन

  • नाम से आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके नामांकन आईडी भरनी होगी।
  • अब आपको सिक्योर कोड को भरना है और फिर बॉक्स में स्टेटस चेक करें पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको आधार नंबर या फिर आधार कार्ड का स्टेटस शो हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Women Day 2024 के मौके पर सस्ता हुआ LPG Cylinder, चेक करें आपके शहर में अब कितनी है कीमत