Move to Jagran APP

जी हां! नरेंद्र मोदी से ज्यादा अमीर हैं 'आप' के नेता केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्‍‌नी, भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से ज्यादा बड़े करोड़पति हैं। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वाराणसी में अपना नामांकन भरा। इस नामांकन के मुताबिक, अरविंद और उनकी पत्‍‌नी के पास कुल 2.14 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, नरेंद्र मोदी की घोषित सं

By Edited By: Updated: Thu, 24 Apr 2014 04:20 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्‍‌नी, भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से ज्यादा बड़े करोड़पति हैं। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वाराणसी में अपना नामांकन भरा। इस नामांकन के मुताबिक, अरविंद और उनकी पत्‍‌नी के पास कुल 2.14 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, नरेंद्र मोदी की घोषित संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये है।

अपने इस नामांकन में केजरीवाल ने यह लिखा कि उनके खिलाफ विभिन्न अदालतों में छह मामले चल रहे हैं। आप के नेता ने नामांकन ने कहा है कि उनके पास दो फ्लैट- एक इंदिरापुरम, गाजियाबाद में और दूसरा हरियाणा के शिवानी में हैं। इंदिरापुरम के फ्लैट की कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि शिवानी के मकान की लागत 37 लाख रुपये है।

केजरीवाल की पत्‍‌नी सुनीता के नाम गुडगांव में 2,244 वर्ग मीटर (क्षेत्रफल) बड़ा फ्लैट है, जिसकी लागत 1 करोड़ रुपये है। केजरीवाल काशी नगरी में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषित किया कि उनके पास चल संपत्ति 4,25,085 रुपये हैं जबकि उनकी पत्‍‌नी के पास कुल 17,41,583 रुपये हैं। इसमें 300 ग्राम सोना शामिल है जिसकी लागत 9 लाख रुपये है।

नामांकन के मुताबिक, उनकी जेब में फिलहाल 15,000 रुपये नकद राशि है, जबकि पत्‍‌नी के पास 10,000 रुपये हैं। नामांकन के मुताबिक, उनकी पत्‍‌नी पर कुल देनदारी 41 लाख रुपये की है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिए 30 लाख रुपये का होम लोन और रिश्तेदारों से लिए 11 लाख रुपये शामिल हैं।

पढ़ें : क्या बात है! सोनिया, सुषमा और नगमा की हो गई चांदी ही चांदी

पढ़ें : 'मोदी लहर' में गुजराती कंपनियों ने लगाई मुनाफे की डूबकी