Hindenburg Adani Report: आरोप के बाद अडानी समूह की प्रतिक्रिया- भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश
Gautam Adani response to Hindenburg Report claim अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाव देते हुए अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया है। इसमें उन्होंने इसे भारत और उसने संस्थानों की छवि खराब करने वाला रिपोर्ट बताया है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 30 Jan 2023 12:08 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी अनुसंधान फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने देश की जानी-मानी कंपनी अडानी ग्रुप पर अपना एक्चुअल वैल्यूएशन कम दिखने का आरोप लगाया था। अब इसके जवाब में अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों की प्रतिक्रिया जारी की है। कंपनी का कहना है कि यह एक गंभीर आरोप है और इसे भारत और उसके संस्थानों की छवि खराब करने के लिए डिजाइन किया गया है।
अडानी ग्रुप ने अपने जवाब में इसकी तुलना एक सुनियोजित हमले से की है, जो भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की कहानी परएक तरह का हमला है। उन्होंने कहा है कि आरोप “झूठ के अलावा कुछ नहीं” हैं। वहीं, इसके बाद हिंडनबर्ग ने भी अपना बयान जारी किया है।
मुनाफा कमाने के लिए तैयार की गई है रिपोर्ट
413 पन्नों के अपने जवाब में अडानी ग्रुप ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठा का बाजार बनाने के लिए एक छिपे हुए मकसद से प्रेरित थी, ताकि अमेरिकी फर्म को वित्तीय लाभ मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल किसी खास कंपनी पर हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता और भारत की विकास की कहानी और महत्वाकांक्षा पर एक सुनियोजित हमला है।