Adani Green Energy का बड़ा कारनामा, शुरू किया दुनिया का सबसे बड़ा विंड- सोलर प्लांट
Adani Green News अदानी ग्रीन एनर्जी की ओर से बताया गया है कि ये दुनिया में शुरू किया गया अब तक का सबसे बड़ा विंड-सोलर पावर प्लांट है। इसे राजस्थान के जिले जैसलमेर में शुरू किया गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2022 06:49 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने गुरुवार को कहा कि उसने राजस्थान के जैसलमेर जिले में 600 मेगावॉट की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े विंड- सोलर प्लांट को चालू कर दिया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा विंड- सोलर पावर प्लांट है। इस प्लांट का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 25 साल के लिए 2.69 रुपये/किलोवाट पर बिजली खरीद समझौता है। इस प्रोजेक्ट में 600 मेगावाट सोलर और 150 मेगावाट विंड पावर प्लांट शमिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह देश में न सिर्फ रिन्यूएबल एनर्जी की कमी को पूरा करेगा, बल्कि देश के ट्रांसमिशन नेटवर्क के उच्चतम उपयोग में भी मदद करेगा।
देश का पहला हाइब्रिड पावर प्लांट
अदानी ग्रीन एनर्जी देश में बड़े स्तर पर ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कार्य कर रहा है। इससे पहले मई 2022 में जैसलमेर में ही कंपनी ने 390 मेगावाट के हाइब्रिड पावर प्लांट का परिचालन शुरू किया था।