देश के प्रमुख कारोबारी गौतम अदाणी अपनी कंपनी ग्रीन एनर्जी में 9350 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। यह निवेश कंपनी के कर्ज को चुकाने और 2030 तक 45 गीगावॉट का लक्ष्य हासिल करने के लिए किया जाएगा। इस खबर के आने के बाद आज अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के स्टॉक बीएसई पर 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1599.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 26 Dec 2023 07:11 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप (
Adani Group) की फाइलिंग के अनुसार अरबपति गौतम अदणी (Gautam Adani) और उनका परिवार समूह की ग्रीन एनर्जी (Green Energy) में 9,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। वह इस निवेश के जरिये 2030 तक 45 गीगावॉट का लक्ष्य हासिल करना चाहती है। इसके अलावा वह लोन के भुगतान के लिए भी यह निवेश करना चाहिए।
आपको बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के बोर्ड ने मंगलवार को प्रमोटर समूह की कंपनियों, अर्दोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड और अदाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को 1,480.75 रुपये के हिसाब से 6.31 करोड़ वारंट जारी करने की योजना को मंजूरी दे दी।
प्रमोटर्स को मिलेगी 3.8 प्रतिशत हिस्सेदारी
कंपनी ने अपने फाइलिंग में कहा कि वह 9,350 करोड़ रुपये के निवेश का इस्तेमाल कंपनी के कामकाज के लिए करेगी। इस निवेश से प्रमोटर समूह की कंपनियों को कंपनी में 3.833 फीसदी इक्विटी की हिस्सेदारी मिलेगी।
आपको बता दें कि आज
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के स्टॉक बीएसई पर 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,599.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : New Vs Old Tax Regime: नई और पुरानी कर व्यवस्था में आपके लिए कौन बेहतर? जानिए अपने फायदे का सौदा
यह फंड निवेश अदाणी की वापसी की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी की अगले साल 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बांड मैच्योरिटी आ रही है। कंपनी उसे चुकाने के लिए पहले से योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए रुपरेखा भी तैयार करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Year Ender 2023 : Zomato पर सबसे ज्यादा ऑर्डर हुई ये डिश, ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने में टॉप पर रहे ये शहर
जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के आरोपों के बाद कंपनी के स्टॉक के साथ कंपनी की ग्रोथ पर भी असर देखने को मिला था। हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को गलत ठहराया है।हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप को सबसे निचले स्तर पर 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी को कई महीने लग गए।
कंपनी के अपने बयान में कहा गया है कि वह 18 जनवरी, 2024 को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) करेगी। इससे पहले एजीईएल ने भारत के सबसे बड़े सोलर पार्क, खावड़ा, गुजरात में 2,167 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए आठ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैंकों द्वारा 1.36 बिलियन अमेरिकी डॉलर की निर्माण सुविधा की घोषणा की थी।
अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा
भारत नवीकरणीय ऊर्जा में वैश्विक नेता बनने की कगार पर है और अदाणी ग्रीन एनर्जी इस क्रांति में सबसे आगे है। अदाणी फैमिली का यह निवेश न केवल हमारे देश के स्वच्छ ऊर्जा के सपने को साकार करने के लिए बल्कि एक न्यायसंगत ऊर्जा परिवर्तन के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है, जहां हम पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करते हैं, साथ ही साथ अपनी तेज वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए हरित, किफायती विकल्पों को भी अपनाते हैं। निवेश के साथ, एजीईएल अपने विकास पथ को प्राप्त करने के लिए अनुकूल स्थिति में बना हुआ है।