Move to Jagran APP

Adani Green Energy को बड़ी राहत, NSE-BSE निगरानी के पहले स्टेज में रखने का फैसला

Gautam Adani Green Energy Share Price गौतम अदाणी की अदाणी समूह की कंपनी Adani Green Energy के शेरों में उछाल देखने को मिला। इसके पीछे का कारण इसका NSE और BSE के दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय ढांचे के पहले चरण में आना है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 07 Apr 2023 11:19 AM (IST)
Hero Image
Adani Green Energy Shares Move To BSE NSE First Stage Additional Surveillance
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी समूह (Adani Group) के लिए राहत की खबर है। समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को प्रमुख एक्सचेंजों द्वारा निगरानी में रखने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अदाणी ग्रीन एनर्जी को 10 अप्रैल से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) ढांचे के पहले चरण में भेजे जाने का फैसला सुनाया गया है। यह फैसला 10 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा, जहां इसके शेयरों की अतिरिक्त निगरानी जारी रहेगी।

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी ढांचे में बनी रहेगी, लेकिन 10 अप्रैल से संबंधित निचले स्तर के एएसएम में चली जाएगी।

दूसरे चरण में रखी गई थी अदाणी ग्रीन एनर्जी

इससे पहले अदाणी ग्रीन एनर्जी को 28 मार्च से दोनों एक्सचेंजों ने दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय ढांचे के दूसरे चरण के तहत रखा था। 17 मार्च को दोनों एक्सचेंजों ने अदाणी ग्रीन एनर्जी सहित एनडीटीवी को दीर्घकालिक एएसएम ढांचे के पहले चरण के तहत रखा था।

बता दें कि एएसएम ढांचे के तहत प्रतिभूतियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मापदंडों में हाई और लो फ्लोर रेट की  भिन्नता, ग्राहकों की होल्डिंग, मूल्य बैंड संख्या और प्राइज-अर्निंग रेश्यो शामिल हैं।

शेयरों में उछाल

अतिरिक्त निगरानी उपाय ढांचे के दूसरे से पहले चरण में आने की खबर से शेयर मार्केट में अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में उछाल देखने को मिली। गुरुवार को कारोबार के बंद होने तक इसके शेयर पांच प्रतिशत के बढ़त के साथ 856.35 अंकों के ट्रेड कर रहे थे। वहीं, कारोबार के शुरुआत में यह 838.90 अंकों के साथ खुला था।

Adani Ports में हो रहा ग्रोथ

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों के बढ़त के अलावा आदणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के ग्रोथ की खबर भी है। कंपनी ने बंदरगाहों पर कार्गो संचालन में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो अब तक का सबसे बड़ा पोर्ट कार्गो वॉल्यूम है।