Move to Jagran APP

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में Adani Group की एक और कामयाबी, इस सरकारी कंपनी में खरीदेगा आधी हिस्सेदारी

Adani Green Energy राजस्थान में ग्रीन एनर्जी का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी एस्सेल सौर ऊर्जा कंपनी के 50 फीसदी शेयर का अधिग्रहण करने जा रही है। वहीं इसका बाकी 50 फीसदी राजस्थान सरकार के पास है।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 18 Jan 2023 04:21 PM (IST)
Hero Image
Adani Green Energy Set To Acquire 50pc Equity In Essel Saurya Urja
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड जल्द ही राजस्थान लिमिटेड की एस्सेल सौर ऊर्जा कंपनी में एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स की 50 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 15 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

17 जनवरी, 2023 को अदाणी ने एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ एक टर्म शीट पर साइन किया है, जिसके तहत इस कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग के पास रहेगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत इक्विटी शेयर राजस्थान सरकार के पास बने रहेंगे।

योजनाओं का होगा विस्तार

कहा जा रहा है कि यह अधिग्रहण राजस्थान राज्य में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की योजना का विस्तार करेगा। बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड पहले से ही राजस्थान सरकार के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके तहत अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड में 2015 से एक सौर पार्क को चला रही है।

राजस्थान में सोलर पार्क बना रही अदाणी

वर्तमान समय में अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड (ESUCRL) 750 MW क्षमता वाले सोलर पार्क की मालिक है। ESUCRL के पास 50 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी है, जबकि चुकता पूंजी 46.56 करोड़ रुपये की है। कहा जा रहा है कि इस अधिग्रहण से कंपनी के शेयरधारकों के लिए मूल्य में वृद्धि होने की उम्मीद है।

2050 तक भारत भारत बनेगी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

हाल ही में गौतम अदाणी ने कहा था कि आने वाले हर 12 से 18 महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था में एक ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि होगी और 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। उनके मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से किए गए सामाजिक और आर्थिक बदलावों के कारण अर्थव्यवस्था में गति बनी हुई है। गौरतलब है कि 2050 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

आईटी सेक्टर पर गहराता मंदी का साया, Microsoft में होगी 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी: रिपोर्ट

Green Hydrogen Mission साबित होगा वरदान, एक्सपर्ट्स बोले - लाखों नौकरियों के साथ मिलेंगे ये फायदे