ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में Adani Group की एक और कामयाबी, इस सरकारी कंपनी में खरीदेगा आधी हिस्सेदारी
Adani Green Energy राजस्थान में ग्रीन एनर्जी का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी एस्सेल सौर ऊर्जा कंपनी के 50 फीसदी शेयर का अधिग्रहण करने जा रही है। वहीं इसका बाकी 50 फीसदी राजस्थान सरकार के पास है।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 18 Jan 2023 04:21 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड जल्द ही राजस्थान लिमिटेड की एस्सेल सौर ऊर्जा कंपनी में एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स की 50 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 15 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
17 जनवरी, 2023 को अदाणी ने एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ एक टर्म शीट पर साइन किया है, जिसके तहत इस कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग के पास रहेगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत इक्विटी शेयर राजस्थान सरकार के पास बने रहेंगे।
योजनाओं का होगा विस्तार
कहा जा रहा है कि यह अधिग्रहण राजस्थान राज्य में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की योजना का विस्तार करेगा। बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड पहले से ही राजस्थान सरकार के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके तहत अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड में 2015 से एक सौर पार्क को चला रही है।