Move to Jagran APP

Adani Group के निवेशकों को हुआ नुकसान, 3.64 लाख करोड़ रुपये घटा अदाणी ग्रुप का M-Cap

Adani Group Share भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से शेयर बाजारों में आई जोरदार गिरावट का अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों पर भी बुरा असर पड़ा है। इस गिरावट से समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 364367.52 करोड़ रुपये की कमी आई है। शेयरों में आई गिरावट के बाद कंपनी का एम-कैप 1578345.92 करोड़ रुपये रह गया।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 04 Jun 2024 06:50 PM (IST)
Hero Image
Adani Group के निवेशकों को हुआ नुकसान
 पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से शेयर बाजारों में आई जोरदार गिरावट का अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों पर भी बुरा असर पड़ा है। इस गिरावट से समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 3,64,367.52 करोड़ रुपये की कमी आई है।

सोमवार को बढ़ोतरी के बाद अदाणी ग्रुप की सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण बढ़कर 19,42,713.44 करोड़ रुपये हो गया था, जो मंगलवार को घटकर 15,78,345.92 करोड़ रुपये रह गया।

इन शेयरों में आई भारी गिरावट

  • अदाणी पो‌र्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में सबसे ज्यादा 21.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
  • अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 19.35 प्रतिशत घटकर बंद हुए।
  • अदाणी एनर्जी साल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के स्टॉक लोअर सर्किट (20 प्रतिशत) पर जाकर बंद हुए।
  • दोनों सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) के शेयरों में भी 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। दिनभर के कारोबार के दौरान समूह की कई कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट तक पहुंचे थे।
2019 में समूह की केवल पांच कंपनियां सूचीबद्ध थीं और 23 मई 2019 को इन कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण 1.81 लाख करोड़ रुपये था। इसी तरह, 2014 में समूह की सिर्फ तीन कंपनियां सूचीबद्ध थीं और 16 मई 2014 को इन कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये था।

कंपनी का नाम
कितनी फीसदी गिरा शेयर 


बाजार पूंजीकरण (करोड़ रुपये में)
अदाणी एंटरप्राइजेज   19.35 3,35,154.63
अदाणी पो‌र्ट्स   21.26 2,69,585.34
अदाणी पावर  17.27 2,79,184.53
अदाणी एनर्जी  20.00 1,09,056.14
अदाणी ग्रीन  19.20 2,60,795.11
अदाणी टोटल  18.88 99,912.25
अदाणी विल्मर  9.98 43,097.34
अंबुजा सीमेंट  16.88 1,37,294.50
एसीसी लिमिटेड  14.71 42,884.04
एनडीटीवी  18.52 1,382.91