Adani Group करेगा सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती का कायाकल्प, धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट के लिए 5,069 करोड़ की बोली
Gautam Adani के अदाणी समूह को एक और कामयाबी मिली है। एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अदाणी के नेतृत्व में उनके समूह को दुनिया के सबसे बड़े स्लम में से एक धारावी के पुनर्विकास के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट मिला है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 09:17 PM (IST)
मुंबई, बिजनेस डेस्क। Adani Group 259 हेक्टेयर धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाले बोलीदाता के रूप में उभरा है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक के पुनर्विकास के लिए 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
उन्होंने कहा कि अब सरकार को इसका ब्योरा भेजा जाएगा। सरकार इस पर विचार करेगी और अंतिम मंजूरी देगी। यह बोली पूरे 20,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए है। 6.5 लाख झुग्गीवासियों के पुनर्वास की इस परियोजना के लिए कुल समय सीमा सात साल है। परियोजना 2.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हुई है। बता दें कि यह परियोजना मध्य मुंबई में लाखों वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थान का इस्तेमाल कर अधिक रेवेन्यू जनरेट करने में मदद करेगी। लेकिन अपनी जटिलताओं के कारण यह कई वर्षों से अधर में है।