बीते वित्त वर्ष में 55 प्रतिशत बढ़ा Adani Group का लाभ, अगले एक दशक में 90 अरब डॉलर के पूंजीगत व्यय की योजना
रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान अदाणी समूह ने कर्ज को कम करने गिरवी रखे शेयरों को वापस लेने और मुख्य कारोबारों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है। एक्सचेंज डाटा और विश्लेषकों के अनुसार बीते वित्त वर्ष में अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का शुद्ध लाभ बढ़कर 30767 करोड़ रुपये रहा है जो 2022-23 के दौरान 19833 करोड़ रुपये था।
पीटीआई, नई दिल्ली। विस्तार की नीति के चलते सेब से लेकर हवाई अड्डा संचालन कारोबार से जुड़े अदाणी समूह का लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 55 प्रतिशत बढ़ा है। समूह अगले एक दशक के दौरान 90 अरब डॉलर के पूंजीगत व्यय की योजना बना रहा है। वित्तीय सेवाएं देने वाली अमेरिकी फर्म जेफरीज ने ताजा रिपोर्ट में यह बात कही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान अदाणी समूह ने कर्ज को कम करने, गिरवी रखे शेयरों को वापस लेने और मुख्य कारोबारों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया है। एक्सचेंज डाटा और विश्लेषकों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का शुद्ध लाभ बढ़कर 30,767 करोड़ रुपये रहा है जो 2022-23 के दौरान 19,833 करोड़ रुपये था।
राजस्व में छह प्रतिशत की गिरावट के बावजूद बीते वित्त वर्ष में कर-पूर्व लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 66,244 करोड़ रुपये रहा है।