Adani Group Share Price: दिखने लगी अदाणी ग्रुप के शेयरों में हरियाली, बुधवार को इतने प्रतिशत चढ़े स्टॉक
Adani Group Share Today अदाणी ग्रुप के शेयरों की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है। इसकी ज्यादातर कंपनियों की मांग बढ़ी है जबकि कुछ के शेयरों में अभी भी गिरावट है। चलिए जानते हैं बुधवार को अदाणी के शेयरों का कैसा रहा हाल। (जागरण फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 15 Feb 2023 12:25 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Group Stock Price Today: अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में बुधवार की सुबह तेजी देखी गई। अदाणी ग्रुप की छह कंपनियां सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रही थीं, जबकि चार कंपनियों में गिरावट देखी गई। गौरतलब है कि अदाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 14 फरवरी को 2.1 प्रतिशत गिर गया था और 10 में से 7 कंपनियां नकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुई थी। हालांकि, बुधवार की सुबह से ही इसमें बढ़त देखने को मिलें ।
3 प्रतिशत तक बढ़े अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ शुरू हुए। बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.05 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ 2.84 प्रतिशत बढ़कर 1,800 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अदाणी ने लाभ में 820.06 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की। यह एक साल पहले की अवधि में 11.63 करोड़ रुपये के घाटे के साथ था। इसका रेवेन्यू भी 42 फीसदी बढ़कर 26,612.33 करोड़ रुपये हो गया।बाकी कंपनियों में भी आया उछाल
अदाणी ग्रुप के बाकी कंपनियों की बात करें तो अदाणी विल्मर के शेयर 3.33 प्रतिशत बढ़कर 406.70 रुपये, अंबुजा सीमेंट्स 2.35 प्रतिशत बढ़कर 344.55 रुपये और एनडीटीवी 2.31 प्रतिशत बढ़कर 192.70 रुपये हो गया। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 0.92 प्रतिशत से बढ़कर 570.30 रुपये और एसीसी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 1,842.65 रुपये प्रति शेयर हो गया।
इन शेयरों में आई कमी
बुधवार को गिरावट के साथ शुरू होने वाली कंपनियों में अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस शामिल हैं। अदाणी पावर का शेयर 140.90 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन 1,017.05 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी 620.75 रुपये और अदाणी टोटल गैस 1,078.85 रुपये पर रहा।
हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद ग्रुप के शेयरों में 24 जनवरी के बाद से लगभग 10.4 लाख करोड़ रुपये या उनके संयुक्त बाजार पूंजीकरण का लगभग 54 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। ये भी पढ़ें-Digital Currency: घर-घर पहुंचने लगी डिजिटल रुपये की खनक, अब इन शहरों में लाने की तैयारी
लोन किस्त भुगतान में देरी पर लगने वाले जुर्माने में मिलेगी राहत, सरकार जारी करेगी गाइडलाइन