Adani Share: Hindenburg की रिपोर्ट के बाद धड़ाम से गिरे शेयर, अदाणी एनर्जी 17 फीसदी फिसला
Adani Group Share गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी ग्रुप (Adani Group) के सभी कंपनियों के शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अदाणी एनर्जी (Adani Energy) के शेयर शुरुआती कारोबार में 17 फीसदी तक फिसल गए थे। हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) द्वारा आई रिपोर्ट का सीधा असर कंपनी के शेयर्स पर पड़ा है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से पढ़ते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है। कंपनी के सभी शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। यह गिरावट हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) की वजह से आई है।
अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया कि सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस में अस्पष्ट ऑफशोर फंडों में निवेश किया था। इसके अलावा विनोद अडानी ने फंडों को राउंड-ट्रिप करने और स्टॉक की कीमतें बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया था।हिंडनबर्ग के इन आरोपों का असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर्स गिर गए। सबसे ज्यादा गिरावट अदाणी एनर्जी के शेयरों में देखने को मिली है।
अदाणी ग्रुप के शेयरों का हाल
अदाणी ग्रुप के शेयर्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में ही अदाणी एनर्जी के शेयर 17 फीसदी तक गिर गए थे। अदाणी टोटल गैस के शेयर 13.39 फीसदी तक गिर गए। एनडीटीवी के स्टॉक 11 फीसदी और अदाणी पावर के शेयर 10.94 फीसदी तक गिर गए थे।इसी तरह अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 6.96 फीसदी, अदाणी विल्मर के स्टॉक 6.49 फीसदी, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 5.43 फीसदी, अदाणी पोर्ट के शेयर 4.95 फीसदी, अंबुजा सीमेंट के शेयर 2.53 और एसीसी के शेयर 2.42 फीसदी गिरे थे।यह भी पढ़ें: Saraswati Saree IPO : सब्सक्रिप्शन के लिए खुला सरस्वती साड़ी का आईपीओ, क्या पैसे लगाने चाहिए?