Adani Group की दो कंपनियों ने जारी किये तिमाही नतीजे, जानिए कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
Adani Group की दो कंपनियों Adani Enterprise और Adani Power ने गुरुवार को दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। अदाणी पावर ने बताया कि कंपनी का मुनाफा इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक 6594 करोड़ रुपये का रहा। इसी तरह अदाणी एंटरप्राइज का नेट प्रॉफिट 222.82 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 02 Nov 2023 04:54 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों अदाणी एंटरप्राइज (Adani Enterprise) और अदाणी पावर (Adani Power) ने वित्त वर्ष 2024 के दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया है। जानिए, कैसा रहा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
अदाणी एंटरप्राइज के तिमाही नतीजे
अरबपति गौतम अदाणी की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइज ने बताया कि इस तिमाही उनके नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। यह गिरावट खनन कारोबार में घाटा बढ़ने और परिचालन खर्च बढ़ने की वजह से आई है। कंपनी के दूसरे तिमाही में नेट प्रॉफिट 222.82 करोड़ रुपये रहा। यह 50.5 फीसदी कम है। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में यह मुनाफा 460.94 करोड़ रुपये था।इसके अलावा कंपनी परिचालन का खर्च में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अदाणी ग्रुप की सहायक कंपनियों में से एक, मुंद्रा सोलर पीवी लिमिटेड की बिक्री के लिए रखी गई संपत्ति के वास्तविक मूल्य पर 88 करोड़ रुपये का एकमुश्त नुकसान दर्ज किया। जुलाई-सितंबर 2022 में वाणिज्यिक खनन पर कुल लॉस 132.22 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 340 करोड़ रुपये हो गया।अदाणी एंटरप्राइज का राजस्व तीन गुना बढ़कर 1,939 करोड़ रुपये हो गया और EBITDA 11 गुना बढ़कर 628 करोड़ रुपये हो गया। हवाई अड्डे के कारोबार में राजस्व 49 प्रतिशत बढ़कर 1946 करोड़ रुपये और ईबीआईटीडीए 15 प्रतिशत बढ़कर 568 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई-सितंबर में कंपनी का परिचालन से राजस्व घटकर 22,517.33 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 38,175.23 करोड़ रुपये था।