Adani Group Update: ये विदेशी कंपनी बेचने वाली है Adani Green और Adani Energy से हिस्सेदारी, शेयर पर दिखा असर
Adani Share Price देश के अरबपति की लिस्ट में शामिल गौतम अदाणी के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इस साल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई। आज अबू धाबी समूह इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने जानकारी दी कि वह अदाणी ग्रुप की 2 कंपनी की हिस्सेदारी बेचेने वाले हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 29 Sep 2023 10:23 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Adani Group Update: ये साल अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। आपको याद होगा कि इस साल की शुरुआत में अदाणी ग्रुप के बारे में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट (Hidenburg Report) जारी हुई थी। इस रिपोर्ट के आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयर में गिरावट आई। वहीं, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर गौतम अदाणी (Gautam Adani) की संपत्ति में भी भारी गिरावट देखने को मिली। आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया। आज भी कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है।
अदाणी ग्रुप को लेकर अब एक अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अबू धाबी समूह इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC)अदाणी ग्रुप की 2 कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने की प्लानिंग कर रहा है। आईएचसी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) की हिस्सेदारी बेचने वाला है। आपको बता दें कि आईएचसी के पास अदाणी ग्रीन एनर्जी की 1.26 फीसदी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की 1.41 फीसदी हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें - Adani Ports अपने 195 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को करेगी बायबैक, समय से पहले चुकाएगी कर्जबीते दिन गुरुवार को अदाणी की इस दो कंपनियों के शेयर प्राइस के आधार पर आईएचसी के पास 3327 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है। खबर लिखते वक्त अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 13.45 अंक गिरकर 999.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 13.75 अंक या 1.67 फीसदी गिरकर 816.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
बीते दिन कंपनी के अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 1.73 फीसदी और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.61 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।