अदाणी पोर्ट्स ने चुकाई 1500 करोड़ की उधारी, 11 फीसद टूटे Adani Enterprises के शेयर
अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दिन के कारोबार में अदाणी समूह के शेयर 10 फीसद से अधिक टूट गए। हालांकि राहत की बात ये रही कि अदाणी पोर्ट्स ने अपने कर्ज का कुछ हिस्सा आज चुका दिया है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 22 Feb 2023 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports) ने अपना 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। कंपनी मार्च में कमर्शियल पेपर्स में 1,000 करोड़ रुपये का और भुगतान करेगी। अदाणी समूह की फर्म अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने एसबीआई म्यूचुअल फंड को 1,000 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड को 500 करोड़ रुपये का भुगतान कमर्शियल पेपर्स के जरिए कर दिया है। ये पेपर्स सोमवार को निर्धारित समय के अनुसार परिपक्व हुए।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह पार्ट प्रीपेमेंट मौजूदा कैश बैलेंस और बिजनेस ऑपरेशंस से जेनरेट हुए फंड से किया गया है। यह उस विश्वास को रेखांकित करता है कि बाजार ने समूह के लिए विवेकपूर्ण पूंजी और तरलता प्रबंधन योजना का मार्ग खुला रखा है। उधर एसबीआई एमएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'अदाणी समूह में अब हमारा कोई जोखिम शामिल नहीं है। एसबीआई एमएफ का अडानी समूह में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का एक्सपोजर था, जिसे परिपक्वता पर चुका दिया गया है।'
अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट
इक्विटी बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप, अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार के कारोबार में भारी गिरावट आई। अदाणी पावर के शेयरों में 5 फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन में 5 फीसदी, अदाणी टोटल गैस में 5 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 5 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.99 फीसदी, अदाणी विल्मर में 4.99 फीसदी और एनडीटीवी के शेयरों में 4.55 प्रतिशत की गिरावट आई है।
अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 4.38 फीसदी और एसीसी में 3 फीसदी की गिरावट आई है। समूह की कई फर्मों ने सुबह के कारोबार में अपने निचले सर्किट को पार कर लिया। बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।