Adani Project in SriLanka: 2024 तक तैयार होगी विंड एनर्जी परियोजना, 500 मिलियन अमेरिकी डालर से अधिक का निवेश
श्रीलंका में चल रहे अदाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना के बारे में वहां के उर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने अपडेट देते हुए कहा कि अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के एमडी और सीईओ से इस परियोजना पर चर्चा हुई।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 13 Jun 2023 03:18 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने कहा है कि श्रीलंका के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में भारत के अदाणी समूह द्वारा शुरू की गई 500 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना अगले साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।
परियोजना में जारी प्रगति के बारे में बोलते हुए ऊर्जा मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि
मन्नार और पूनरीन में 500 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना की प्रगति पर अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के एमडी और सीईओ अनिल सरदाना और परियोजना प्रबंधन टीम के साथ चर्चा की गई।
दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट
ऊर्जा मंत्री विजेसेकरा ने अदाणी समूह के अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के बाद कहा किहमने परियोजना को पूरा करने के लिए चुनौतियों, रोड मैप और समयरेखा और दिसंबर 2024 तक परियोजना को पूरा करने के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी की प्रतिबद्धता पर चर्चा की।
500 मिलियन अमेरिकी डालर से अधिक का निवेश
अधिकारियों के मुताबिक फिरवरी के बाद यह पहली समीक्षा थी। अदाणी ग्रीन एनर्जी को 500 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक के निवेश के लिए मन्नार में 286 मेगावाट और पूनरीन में 234 मेगावाट की दो विंड प्रोजेक्ट के लिए अनंतिम स्वीकृति जारी की गई थी।
श्रीलंका के ऊर्जा क्षेत्र में अदाणी समूह का निवेश कोलंबो के पश्चिमी कंटेनर टर्मिनल के बंदरगाह में उनके निवेश के अतिरिक्त है।आपको बता दें कि अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने अक्टूबर 2021 में तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की थी, ताकि राजपक्षे प्रेसीडेंसी के तहत कोलंबो बंदरगाह के पश्चिमी कंटेनर टर्मिनल को विकसित करने के सौदे पर हस्ताक्षर करने के बाद देश में समूह के निवेश को आगे बढ़ाया जा सके।