Move to Jagran APP

Adani Share Price: अदाणी समूह के शेयरों में उतार-चढ़ाव; 10 फीसदी गिरने के बाद चढ़े इंटरप्राइजेस के स्टॉक

अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह के बारे में अपनी प्रतिकूल रिपोर्ट पेश की थी। 24 जनवरी के बाद से अदाणी समूह के शेयरों में लगभग 9.4 लाख करोड़ रुपये या संयुक्त बाजार पूंजीकरण में लगभग 49 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 10 Feb 2023 12:43 PM (IST)
Hero Image
Adani Group stocks sinks in early trade, Adani Enterprises falls 10 percent
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Share Price: सूचकांक सेवा प्रदाता एमएससीआई द्वारा समीक्षा के बाद चार फर्मों का वेटेज कम करने के फैसले के बाद शुक्रवार को अदाणी समूह की अधिकांश कंपनियों के शेयर गिर गए। प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत तक गिर गए।

बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच, अदाणी समूह की सात कंपनियां नकारात्मक कारोबार कर रही थीं जबकि तीन अन्य हरे निशान में थीं।

अदाणी एंटरप्राइजेज एक समय 10 प्रतिशत गिरकर 1,734.60 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। यह बीएसई पर इसका अब तक सबसे निचला प्राइस बैंड है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन घटकर 2.14 लाख करोड़ रुपये रह गया। लेकिन बाद में इसमें रिकवरी आ गई।

अदाणी समूह के अधिकांश शेयर लड़खड़ाए

अदाणी पावर 5 प्रतिशत गिरकर 164.30 रुपये पर आ गया और इसने निचले मूल्य बैंड को छू लिया। इसी तरह अदानी ट्रांसमिशन गिरकर 1,186.15 रुपये, अदानी ग्रीन एनर्जी 723.90 रुपये और अदानी टोटल गैस 1,258.25 रुपये तक आ गए। इन सभी शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई। एनडीटीवी का शेयर 2.56 प्रतिशत गिरकर 211 रुपये और एसीसी 0.84 प्रतिशत गिरकर 1,900.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

हरे निशान में ये शेयर

अदाणी समूह की तीन अन्य कंपनियां हरे क्षेत्र में कारोबार कर रही थीं। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन 1.98 प्रतिशत बढ़कर 593.60 रुपये, अंबुजा सीमेंट्स 1.09 प्रतिशत उछलकर 361.90 रुपये और अदानी विल्मर 1.10 प्रतिशत बढ़कर 445.15 रुपये हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि एमएससीआई इंक ने अदाणी समूह की चार कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और एसीसी के लिए अपने निर्धारित फ्री फ्लोट में कटौती की है।

कैसा रहेगा आज का कारोबार

ब्रोकरेज रिपोर्ट का हवाला देते हुए, जसानी ने कहा कि वेटेज में कमी को देखते हुए अदानी ट्रांसमिशन, अदानी टोटल गैस और अदानी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा निकासी हो सकती है। आपको बता दें कि MSCI इंक ने कहा कि उसे MSCI ग्लोबल इनवेस्टेबल मार्केट इंडेक्स (GIMI) के लिए अदानी समूह से जुड़ी विशिष्ट प्रतिभूतियों की पात्रता और फ्री फ्लोट निर्धारण के संबंध में कई बाजार सहभागियों से प्रतिक्रिया मिली है।

ये भी पढ़ें-

अगर कटता है Provident Fund... तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

स्टॉक मार्केट में लगाना चाहते हैं पैसे तो पहले जान लें क्या हैं प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट?