Adani Wilmar के स्टॉक ने लिस्टिंग पर किया निराश, लेकिन बाद में पकड़ी तेजी
अदानी विल्मर का स्टॉक 8 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। यह इश्यू प्राइस पर 4 फीसद छूट के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर खुलने के कुछ मिनट बाद ही यह 244 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Tue, 08 Feb 2022 10:38 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। FMCG कंपनी अदानी विल्मर का स्टॉक 8 फरवरी यानि आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। यह इश्यू प्राइस पर 4 फीसद छूट के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर स्टॉक 221 रुपये पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग मूल्य 230 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 227 रुपये है। हालांकि बाद में यह बढ़कर 247 रुपये हो गया। बीएसई पर शेयर खुलने के कुछ मिनट बाद ही यह 244 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। इस कंपनी के आईपीओ को 17 गुना सब्क्रिप्शन मिला था।
200 रुपये का स्टॉप लॉस लेकर चलें निवेशकSMC Global के मुताबिक अदानी विल्मर की कमजोर लिस्टिंग के लिए बाजार की कमजोर धारणा जिम्मेदार है। इस आईपीओ के लिए मूल्यांकन सही था। जिन लोगों ने लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई किया था, वे 200 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रख सकते हैं, जबकि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को इसे होल्ड करना चाहिए।
मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर था
अदानी विल्मर लिमिटेड ने अपने 3,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी से 31 जनवरी तक खुला था। एंकर निवेशकों के लिए बोली 25 जनवरी को खुली थी। अदानी विल्मर दरअसल अडानी समूह और सिंगापुर स्थित विल्मर समूह के बीच 50:50 का संयुक्त उद्यम है।
आईपीओ का आकार घटाकर 3,600 रुपये कियाफॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद बेचने वाली अदानी विल्मर ने अपने आईपीओ का आकार घटाकर 3,600 रुपये कर दिया था, जो पहले 4,500 करोड़ रुपये था। कंपनी आईपीओ से मिलने वाले मुनाफे का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च, कर्ज अदायगी और रणनीतिक अधिग्रहण व निवेश के लिए करेगी। कंपनी ने प्रस्ताव किया है कि वह पूंजीगत खर्च में 1,900 करोड़ रुपये, उधारों के भुगतान के लिए 1,058.9 करोड़ रुपये और रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश के वित्तपोषण के लिए 450 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी।