Adar Poonawalla buys Dharma Production Stake करण जौहर लंबे समय से धर्मा प्रोडक्शंस के लिए निवेशक तलाश रहे थे। उन्होंने संजीव गोयनका के अगुआई वाले सारेगामा (Saregama) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो सिनेमा (Jio Cinema) से भी बात की लेकिन मामला बना नहीं। अब वैक्सीन किंग अदार पूनावाला के साथ उनकी डील हो गई है। आइए जानते हैं कि करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी क्यों बेची।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की आधी हिस्सेदारी बेच दी है। यह हिस्सेदारी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ और दिग्गज कारोबारी अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने खरीदी है। करण जौहर और अदार पूनावाला के बीच सौदा 1000 करोड़ रुपये में हुआ है।
जियो सिनेमा और सारेगामा से भी हुई थी चर्चा
अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की सेरेन प्रोडक्शंस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये में 50 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। इस सौदे में फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि, कंपनी में आधी हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शंस के पास ही रहेगी और करण जौहर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे।
Karan Johar पिछले कुछ समय से हिस्सेदारी बेचने की कोशिश में लगे थे। इस सिलसिले में धर्मा प्रोडक्शंस की बात संजीव गोयनका के अगुआई वाले सारेगामा (Saregama) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो सिनेमा (Jio Cinema) से भी हुई। लेकिन, आखिर में बात बनी अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) के साथ।
धर्मा प्रोडक्शंस देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस में से एक है। करण जौहर मेरे दोस्त हैं और उनके साथ साझेदारी करके मैं खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों धर्मा प्रोडक्शंस को आगे बढ़ाते हुए नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
अदार पूनावाला, SII के सीईओ
कई यादगार फिल्में दे चुका है धर्मा प्रोडक्शंस
धर्मा प्रोडक्शंस की बुनियाद करण जौहर के पिता और दिवंगत निर्माता यश जौहर ने रखी थी, साल 1976 में। उन्होंने इस बैनर के तले अग्निपथ, दोस्ताना (दोनों पुरानी) और गुमराह जैसी कल्ट फिल्में प्रोड्यूस की। करण जौहर 'कभी खुशी कभी गम', 'ये जवानी है दीवानी', 'कुछ कुछ होता है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस को नए मुकाम पर ले गए। इस प्रोडक्शन हाउस ने 50 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया है।
साल 2018 में धर्मा प्रोडक्शंस ने धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ डिजिटल कंटेंट में कदम रखा था। उसने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए कई शो का निर्माण भी किया।
मेरे पिता ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखा था, जो समाज पर स्थायी प्रभाव छोड़ें। मैं अपना करियर उसी नजरिए को आगे बढ़ाने में लगा दियाी। अब हमें एक करीबी दोस्त के रूप में अदार पूनावाला का साथ मिला है, तो हम धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शंस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
धर्मा प्रोडक्शंस की वित्तीय सेहत कैसी है?
धर्मा प्रोडक्शंस की वित्तीय चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं। इसका रेवेन्यू और प्रॉफिट लगातार गिर रहा है। इसकी पिछले फिल्मों को भी पहले की तरह सफलता नहीं मिली। धर्मा प्रोडक्शंस का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-23 में 1,040 करोड़ रुपये था। यह वित्त वर्ष 24 में 50.75 फीसदी घटकर 512.2 करोड़ रुपये पर आ गया। फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कमाई लगातार घट रही है। सिर्फ म्यूजिक से रेवेन्यू में थोड़ा इजाफा हुआ है।
शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 23 में 10.6 करोड़ रुपये से घटकर 59 लाख रुपये रह गया। इसके उलट कलाकार और तकनीशियन पारिश्रमिक 4.44 प्रतिशत बढ़कर 142.35 करोड़ रुपये हो गया।यह भी पढ़ें :
करवा चौथ पर बिके 3300 करोड़ के गहने, किन आभूषण की सबसे ज्यादा रही डिमांड?