India's GDP Growth: एडीबी ने घटाया भारत का जीडीपी विकास अनुमान, लेकिन चीन के मुकाबले काफी बेहतर हैं हालात
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने कहा है कि तमाम चुनोतियों के बावजूद भी भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर है। वहीं चीन इन दिनों कई संकटों से जूझ रहा है। रियल एस्टेट सेक्टर में आई मंदी और कोरोना के कारण चीन की स्थिति पहले ही बदहाल हो चुकी है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 12:36 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति और मौद्रिक सख्ती का हवाला देते हुए 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक विकास अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। एडीबी ने बुधवार को जारी अपनी प्रमुख एडीओ रिपोर्ट के एनेक्सचर में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 13.5 फीसदी बढ़ी है, जो सेवाओं में मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।
एडीबी (The Asian Development Bank) ने कहा है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि को एडीओ 2022 के पूर्वानुमान से घटाकर वित्त वर्ष 22 (मार्च 2023 में समाप्त) के लिए 7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 (मार्च 2024 में समाप्त) के लिए 7.2 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा है कि कीमतों के दबाव से घरेलू खपत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। एडीबी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती, कमजोर मांग और तेल की ऊंची कीमतों से भारत के शुद्ध निर्यात पर दबाव पड़ने की संभावना है।