Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आधार को अपडेट करवाने से पहले जानें कौन-से दस्तावेज हैं जरूरी, चेक करें पूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट

Adhaar Update Documents आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। यह हमारे आईडी-प्रूफ के तौर पर हर जगह काम आता है। इसके अलावा इससे कई और डॉक्यूमेंट भी लिंक होते हैं। ऐसे में आपको समय-समय पर इसे अपडेट करवाने की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप भी आधार कार्ड अपडेट करवाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार चेक करना चाहिए कि आधार अपडेट के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 28 Oct 2023 08:40 AM (IST)
Hero Image
आधार को अपडेट करवाने से पहले जानें कौन-से दस्तावेज हैं जरूरी

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। UIDAI Update: यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। मोबाइल सिम से लेकर सरकारी कामों के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। घर के पते बदले या मोबाइल नंबर चेंज करने के बाद हमें अपने आधार कार्ड को अपडेट करना होता है। आधार कार्ड को अपडेट को लेकर यूआईडीएआई ने अहम जानकारी दी है।

यूआईडीएआई ने आधार अपडेट के समय लगने वाले डॉक्यूमेंट की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बताया गया है कि आधार अपडेट के समय कौन-से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा यूआईडीएआई ने यह भी कहा कि आधार कार्ड को अपडेट के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं उस पर आपका नाम, जन्मतिथि सही होनी चाहिए।

आइए, जानते हैं कि आधार कार्ड को अपडेट करते समय कौन-से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: कितने तरह का होता है आधार कार्ड, कहां होता है इनका इस्तेमाल? जानिए सभी के फायदे

यह डॉक्यूमेंट है जरूरी

रिलेश्न प्रूफ

  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • पेंशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • सेना कैंटीन कार्ड

डेट ऑफ बर्थ

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • मार्क शीट्स
  • एसएसएलसी बुक/सर्टिफिकेट

आईडी प्रूफ

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रूफ

  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासबुक
  • राशन कार्ड
  • डाकघर खाता विवरण
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • पानी का बिल

आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें

आधार कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अपडेट कर सकते हैं। अगर आपने 10 साल से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो आपको अपडेट करना जरूरी है। आधार में आपके नाम, पता, जन्मतिथि के साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स और आंखो का स्कैन, फिंगरप्रिंट आदि भी शामिल होता है। ऐसे में आपको 10 साल में एक बार इसे अपडेट करना होता है।

आप अपने नजदीक के आधार केंद्र में जाकर आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। यहां आप अपना नाम, फिंगरप्रिंट, आंखों का स्कैन आदि अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर लिखे दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाना होगा।

आप ऑनलाइन भी अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं। यूआईडीएआई के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर आप आधार अपडेट कर सकते हैं। आधार अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना होता है। फिलहाल, ऑनलाइन अपडेट के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लग रहा है। इसका मतलब है कि आप 31 दिसंबर 2023 तक फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मोबाइल नंबर लिंक किए बिना भी काम करेंगी Aadhaar Card से जुड़ी ये सुविधाएं, यहां जानें डिटेल्स