Kanye West की यहूदी विरोधी टिप्पणी पर सख्त हुआ Adidas, रैपर के साथ खत्म की साझेदारी
ये नाम से प्रसिद्ध रैपर कान्ये वेस्ट पर सख्ती बरतते हुए एडिडास ने सख्त कदम उठाते हुए अपनी पार्टनरशिप को रद कर दिया है। हाल के दिनों में अपने बेतुके बयानों के लिए चर्चित रहे वेस्ट के लिए यह एक बड़ा झटका है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 09:56 PM (IST)
लंदन, एजेंसी। एडिडास (Adidas) ने यहूदी विरोधी टिप्पणी पर सख्त रुख अपनाते हुए रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त कर दिया है। कान्ये वेस्ट की आक्रामक यहूदी विरोधी टिप्पणियों के कारण एडिडास ने यह फैसला किया है। जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी ने कहा कि वेस्ट का बयान काफी बेतुका है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एडिडास, यहूदी-विरोधी और किसी भी तरह के अभद्र भाषा को बर्दाश्त नहीं करता है। कंपनी ने आगे कहा कि कान्ये वेस्ट की टिप्पणियां और उनके काम अस्वीकार्य, घृणित और खतरनाक हैं और वे कंपनी के विविधता, पारस्परिक सम्मान और निष्पक्षता के मूल्यों का उल्लंघन करते हैं।
नई मुश्किल में कान्ये वेस्ट
सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के साथ अन्य लोगों ने एडिडास से कान्ये वेस्ट के साथ व्यावसायिक रिश्ते तोड़ने की मांग की थी। लंबे समय से कान्ये वेस्ट पर एडिडास के साथ संबंध तोड़ने का दबाव था। इसने महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वह रैपर के साथ अपने स्नीकर सौदे की समीक्षा कर रही है।
वेस्ट ने हाल ही में सुझाव दिया कि दासता एक 'विकल्प' है। अन्य टिप्पणियों के बीच उन्होंने COVID-19 वैक्सीन लेने को 'जानवर होने की निशानी' कहा था।
सख्त हुआ एडिडास
एडिडास ने मंगलवार को कहा कि उसने इस डील की पूरी तरह से समीक्षा की है और येजी उत्पादों की अपनी लाइन का प्रोडक्शन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। साथ ही कान्ये वेस्ट और उनकी कंपनियों को भुगतान बंद कर दिया है। स्पोर्ट्सवियर कंपनी ने कहा कि इस फैसले से एडिडास की शुद्ध आय में 250 मिलियन यूरो (246 मिलियन डॉलर) की कमी होने की आशंका है।