Move to Jagran APP

Aditya Birla Capital ने दूसरी तिमाही में 705 करोड़ रुपये, कंपनी से मुनाफे में हुआ 44 फीसदी इजाफा

Aditya Birla Capital ने दूसरी तिमाही में 705 करोड़ रुपये का मुनाफा है जो पहले से 44 प्रतिशत बढ़ गया है। आपको बता दें कि एक साल पहले इसी अवधि में इसने 488 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी गैर-बैंकिंग वित्त (एनबीएफसी) व्यवसाय आवास वित्त परिसंपत्ति प्रबंधन जीवन और सामान्य बीमा सहित अन्य क्षेत्रों में मौजूद है।

By AgencyEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:39 PM (IST)
Hero Image
Aditya Birla Capital ने दूसरी तिमाही में 705 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। Aditya Birla Capital का दूसरी तिमाही का मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़कर 705 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया है कि उसने सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित आधार पर लाभ में 44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 705 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

Aditya Birla Capital को हुआ इतना मुनाफा

Aditya Birla Capital ने दूसरी तिमाही में 705 करोड़ रुपये का मुनाफा है, जो पहले से 44 प्रतिशत बढ़ गया है। आपको बता दें कि एक साल पहले इसी अवधि में इसने 488 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का कुल समेकित राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 8,831 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,210 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने शुरू की डिमांड ऑर्डर के खिलाफ अपील दायर करने की योजना, GST भरने वालों को मिलेगा लाभ

क्या करती है कंपनी?

कंपनी गैर-बैंकिंग वित्त (एनबीएफसी) व्यवसाय, आवास वित्त, परिसंपत्ति प्रबंधन, जीवन और सामान्य बीमा सहित अन्य क्षेत्रों में मौजूद है। एबीसीएल आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा व्यवसायों की होल्डिंग कंपनी है।

इसमें कहा गया है कि व्यवसायों में मजबूत गति के कारण 30 सितंबर, 2023 तक कुल ऋण पोर्टफोलियो (एनबीएफसी और एचएफसी) में साल-दर-साल 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1,08,961 करोड़ रुपये हो गया। कुल एयूएम (एएमसी, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा) साल-दर-साल 12 प्रतिशत बढ़कर 4,04,354 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें- Zomato ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, टैक्स भरने के बाद कंपनी को हुआ 36 करोड़ का मुनाफा