Aditya Birla Fashion ने TCNS Clothing में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण, टीसीएनएस बनी सहायक कंपनी
आदित्य बिड़ला समूह की आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने आज टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया। कंपनी ने कल रात अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इस जानकारी का खुलासा किया। कंपनी के पास 33874 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में 4008 स्टोर्स का नेटवर्क है। एबीएफआरएल ने टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की घोषणा 5 मई को की थी।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 02:29 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी: आदित्य बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने आज टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग में अपने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया।
कल देर रात कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि
कंपनी ने टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत हासिल कर लिया है, जिससे टीसीएनएस पर नियंत्रण प्राप्त हो गया है।
टीसीएनएस बनी एबीएफआरएल की सहायक कंपनी
अधिग्रहण के बाद टीसीएनएस क्लोदिंग अब एबीएफआरएल की सहायक कंपनी बन गई है इसके अलावा सेबी लिस्टिंग विनियमों के अनुसार टीसीएनएस एबीएफआरएल की मटेरियल कंपनी भी होगी।कब किया था अधिग्रहण की घोषणा?
एबीएफआरएल ने 5 मई को यह घोषणा की थी कि वह 1,650 करोड़ रुपये के डील में टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। डील के अनुसार कंपनी एक एसपीए (शेयर खरीद समझौते) के माध्यम से टीसीएनएस क्लोदिंग के संस्थापक प्रमोटर की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया, जिसके बाद एक ओपन ऑफर दिया गया।शेयर खरीद समझौते एसपीए के अनुसार, एबीएफआरएल ने कुल 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। एबीएफआरएल ने कहा कि
ओपन ऑफर की पेशकश और एसपीए समापन के बाद, कंपनी ने कुल मिलाकर 3.29 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किए, जो टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत है।