Q3 Results: Wipro, HDFC life और Aditya Birla ने जारी किये तिमाही नतीजे, जानिए कैसे रही कंपनी की परफॉर्मेंस
Q3 Results जनवरी में कई कंपनी अक्टूबर से दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान करती है। बीते दिन भी आईटी सेक्टर की कंपनियों ने तिमाही नतीजें जारी किये थे। आज क्वाटर रिजल्ट का सिलसिला जारी है। बाजार बंद होने के बाद एचडीएफसी लाइफ और विप्रो ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस तिमाही कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 12 Jan 2024 07:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के अंत के बाद जनवरी में कंपनी अपने वित्तीय प्रदर्शन का ब्यौरा देती है। बीते दिन आईटी सेक्टर की कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किये थे। वहीं,आज विप्रो (Wipro), एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और अदित्य बिरला (Aditya Birla) ने तिमाही नतीजे जारी किये हैं।
चलिए, जानते हैं कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा?
विप्रो का तिमाही नतीजा
आईटी कंपनी विप्रो ने अपने तिमाही नतीजे के रिपोर्ट में बताया कि उनका नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज हुई है। इनका नेट प्रॉफिट 11.74 फीसदी की गिरावट के साथ 2,694.2 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 3,052.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।वहीं इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 4.4 प्रतिशत गिरकर 22,205.1 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 23,229 करोड़ रुपये था।विप्रो ने कहा कि उसे उम्मीद है कि मार्च 2024 तिमाही में आईटी सर्विस से राजस्व 2,615 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 21,845 करोड़ रुपये) से 2,669 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 22,296 करोड़ रुपये) के बीच रहेगा।