Move to Jagran APP

Aditya Birla के IPO को मिला अच्‍छा रिस्‍पांस, इतनी थी एक शेयर की कीमत

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन 5.25 गुना अभिदान मिला। आईपीओ 29 सितंबर को खुला था। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी के लिए 10.36 गुना अभिदान मिला।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Sun, 03 Oct 2021 08:11 AM (IST)
Hero Image
2,77,99,200 शेयरों की पेशकश की गयी थी। (Pti)
नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन 5.25 गुना अभिदान मिला। आईपीओ 29 सितंबर को खुला था। शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, 2,768.25 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 14,59,97,120 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि 2,77,99,200 शेयरों की पेशकश की गयी थी।

खुदरा निवेशकों के लिए 3.24 गुना अभिदान

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी के लिए 10.36 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी के लिए 4.39 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी के लिए 3.24 गुना अभिदान मिले।

38,880,000 इक्विटी शेयरों के लिए कीमत दायरा 695-712 रुपये

आईपीओ के तहत 38,880,000 इक्विटी शेयरों के लिए कीमत दायरा 695-712 रुपये प्रति शेयर रखी गयी थी। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने मंगलवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 789 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के निवेश प्रबंधक, आदित्य बिड़ला समूह और कनाडा के सन लाइफ फाइनेंशियल इंक की एक संयुक्त उद्यम है।

Oyo भी लाएगी IPO

उधर आतिथ्य सत्कार क्षेत्र की कंपनी ओयो ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 8,430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दायर मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक आईपीओ में 7,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम होगा, जबकि इसमें 1,430 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

रकम से निपटाएगी कर्जा

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की मंजूरी के बाद निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल पुनर्भगतान के लिए किया जाएगा, जिसमें ओयो की सहायक कंपनियों द्वारा लिया गया 2,441 करोड़ रुपये का कर्ज शामिल है। इसके अलावा आईपीओ से जुटाई गई राशि कारोबार विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए खर्च की जाएगी।

( Pti इनपुट के साथ )