आदित्य मित्तल होंगे ArcelorMittal के नए सीईओ, लक्ष्मी मित्तल अब होंगे कंपनी के नए एक्जीक्यूटिव चेयरमैन
दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में शुमार ArcelorMittal ने गुरुवार को आदित्य मित्तल को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किए जाने की घोषणा की। आदित्य मित्तल दिग्गज स्टील कारोबारी लक्ष्मी निवास मित्तल के पुत्र हैं।
By Ankit KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Feb 2021 07:22 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में शुमार ArcelorMittal ने गुरुवार को आदित्य मित्तल को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किए जाने की घोषणा की। आदित्य मित्तल दिग्गज स्टील कारोबारी लक्ष्मी निवास मित्तल के पुत्र हैं। आदित्य मित्तल वर्तमान मं कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) हैं। स्टील कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा है कि वर्तमान में कंपनी के चेयरमैन और सीईओ की भूमिका निभा रहे लक्ष्मी मित्तल अब कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे और आदित्य मित्तल कंपनी के नए सीईओ होंगे।
(यह भी पढ़ेंः PM Kisan: अगर 2,000 रुपये की आठवीं किस्त चाहते हैं तो जल्द करा लीजिए रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है प्रोसेस)
लक्जमबर्ग स्थित कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''आर्सेलर मित्तल का निदेशक मंडल आज (गुरुवार) को इस बात का ऐलान करता है कि वर्तमान में प्रेसिडेंट, सीएफओ और आर्सेलर मित्तल यूरोप के सीईओ आदित्य मित्तल अब कंपनी के सीईओ होंगे। वर्ष 1976 में कंपनी की स्थापना करने वाले लक्ष्मी एन मित्तल वर्तमान में कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं और वह अब एक्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे।''
इस बयान में कहा गया है कि एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में लक्ष्मी मित्तल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और सीईओ एवं मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।
कंपनी ने साथ ही बताया है कि जेन्विनो क्रिस्टिनो कंपनी के नए CFO होंगे। क्रिस्टिनो 2003 में कंपनी से जुड़े थे और 2016 से फाइनेंस विभाग के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे।
आदित्य मित्तल ने इस मौके पर कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्ति उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने आर्सेलर मित्तल को इंडोशेनिया के एक रोलिंग मिल से स्टील सेक्टर की दुनिया की लीडिंग कंपनी के रूप में स्थापित किया है।
लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि बोर्ड सर्वसम्मति से इस बात पर सहमत हुआ कि आदित्य मित्तल कंपनी के सीईओ के रूप में स्वाभाविक और उपयुक्त उम्मीदवार हैं। (यह भी पढ़ेंः FASTag Wallet में अब नहीं होगी न्यूनतम राशि बनाए रखने की जरूरत, NHAI ने लिया फैसला)