Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कृषि निर्यात में बढ़ोतरी जारी, फल व सब्जी में 31 प्रतिशत का हुआ इजाफा; पिछले साल की तुलना में कितना हुआ इजाफा

कृषि निर्यात ( Agricultural exports ) में मजबूती से वस्तुओं के कुल निर्यात (Indias farm exports) को समर्थन मिलने के साथ किसानों को भी फायदा हो रहा है। पिछले कुछ सालों से खाड़ी के देशों के साथ थाईलैंड मलेशिया सिंगापुर व कई यूरोपीय देशों में भारतीय सब्जी व फल की मांग लगातार बढ़ रही है। खाड़ी के देशों में तो भारत से कई हरी सब्जी का निर्यात हो रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 17 Dec 2023 10:03 PM (IST)
Hero Image
कृषि निर्यात में बढ़ोतरी जारी (Image: Representative)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वस्तुओं के कुल निर्यात में गिरावट का दौर चल रहा है, लेकिन कृषि निर्यात में मजबूती दिख रही है। कृषि निर्यात में मजबूती से वस्तुओं के कुल निर्यात को समर्थन मिलने के साथ किसानों को भी फायदा हो रहा है।

नवंबर में वस्तुओं के कुल निर्यात में पिछले साल नवंबर की तुलना में 2.84 प्रतिशत की गिरावट रही, लेकिन फल व सब्जी, कॉफी, मसाला, मांस, डेयरी व पोल्ट्री उत्पाद, ऑयल मिल्स, तैयार अनाज व खाने के प्रोसेस्ड आइटम के निर्यात में बढ़ोतरी रही। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में फल व सब्जी के निर्यात में पिछले साल नवंबर की तुलना में 31.14 प्रतिशत का इजाफा रहा।

इन देशों में बढ़ रही भारतीय सब्जियों की मांग

पिछले कुछ सालों से खाड़ी के देशों के साथ थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर व कई यूरोपीय देशों में भारतीय सब्जी व फल की मांग लगातार बढ़ रही है। खाड़ी के देशों में तो भारत से कई हरी सब्जी का निर्यात हो रहा है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल-नवंबर में फल व सब्जी के निर्यात में 15.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

भारतीय मांस, डेयरी व पोल्ट्री उत्पादों की मांग भी दुनिया भर में बढ़ रही है। मांस, डेयरी व पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात में इस साल नवंबर में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत का इजाफा रहा। नवंबर में कॉफी के निर्यात में 11 प्रतिशत, मसाले में 11.30 प्रतिशत, ऑयल मिल्स में 17.22 प्रतिशत तो तैयार अनाज एवं प्रोसेस्ड खाद्य आइटम के निर्यात में 5.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: दिसंबर के पहले पखवाड़े में डीजल की बिक्री में सुधार, पर पिछले साल की तुलना में खपत 8.1 प्रतिशत घटी

यह भी पढे़ं: 2047 तक 'सभी के लिए बीमा' हासिल करने में LIC निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका: एलआईसी अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती