New Year से पहले 'रॉकेट' बना फ्लाइट का किराया, छुट्टी पर जाना है तो चुकानी होगी दोगुनी कीमत
New Year पर मांग अधिक होने के कारण विमानों के किराए एक बार फिर से आसमान छूने लगे हैं। दिल्ली- मुंबई दिल्ली चेन्नई दिल्ली- बेंगलुरु हैदराबाद-बेंगलुरु दिल्ली-कोलकाता कोलकाता-गुवाहाटी बेंगलुरु-कोलकाता और दिल्ली-गोवा जैसे मार्गों पर एयरफेयर में सबसे अधिक इजाफा देखने को मिल रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 25 Dec 2022 01:26 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Airfare on New Year 2023 क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर छुट्टियां मनाने के लिए हॉलिडे डेस्टिनेशन का रुख करते हैं। इस मौके का फायदा जमकर एयरलाइन कंपनियों की ओर से उठाया जाता है और एयरफेयर को महंगा कर दिया जाता है। कई बार ये बढ़ोतरी दोगुनी या फिर उससे अधिक भी हो जाती है।
इस बार भी विमान कंपनियों की ओर से क्रिसमस और नए साल को देखते हुए किराए में इजाफा कर दिया गया है। विमानों के किराए में औसत 30 से 40 प्रतिशत की इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, दिल्ली- मुंबई, दिल्ली चेन्नई और दिल्ली- बेंगलुरु जैसे पॉपुलर मार्गों पर ये बढ़ोतरी 50 प्रतिशत से अधिक की देखने को मिल रही है।
मुबंई- दिल्ली समेत व्यस्त मार्गों पर बढ़ा किराया
नए साल के सीजन में मुंबई- दिल्ली मार्ग पर किराया 14,000 से 27,000 रुपये के आसपास चल रहा है, जो कि नवंबर में 15,000 से 20,000 रुपये और सितंबर में 5,500 रुपये के आसपास चल रहा था। वहीं, मुंबई- बेंगलुरु मार्ग पर किराया 4,000 से लेकर 14,000 रुपये हो गया है, जबकि नवंबर में ये 4,000 से लेकर 17,000 रुपये के आसपास और सितंबर में 2,000 रुपये के करीब था। दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर भी किराया बढ़कर 15,000 में लेकर 22,000 रुपये हो गया है, जो कि सितंबर में 10,000 रुपये के आसपास चल रहा था।
इसके अलावा हैदराबाद-बेंगलुरु, दिल्ली-कोलकाता, कोलकाता-गुवाहाटी, बेंगलुरु-कोलकाता और दिल्ली-गोवा जैसे अन्य मार्गों के लिए भी किराए में 50-90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।