Air India ने भी किया Airbus के साथ करार, 470 विमानों का दिया ऑर्डर
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने 470 विमानों की खरीद के लिए दिए गए आर्डर को लेकर मंगलवार को एयरबस और बोइंग के साथ समझौता किया। एअर इंडिया ने इस वर्ष फरवरी में यह आर्डर दिया था।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 20 Jun 2023 09:39 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: इंडिगो और एयरबस के बीच हुए इतिहास के सबसे बड़े डील के बाद अब टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने भी इंडिगो को टक्कर देने के लिए आज 70 अरब डॉलर में 470 विमानों के लिए एयरबस और बोइंग के साथ समझौते किया है।
फरवरी में की थी इसकी घोषणा
आपको बता दें कि एयर इंडिया ने इस साल फरवरी में इस डील की घोषणा की थी कि वह वाइड-बॉडी विमानों सहित 470 विमान को खरीदेगी।
एयरलाइन ने प्रेस रिलीज में कहा कि कंपनी ने 34 A350-1000, 6 A350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777X वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट के साथ-साथ 140 एयरबस A320neo, 70 एयरबस A321neo और 190 बोइंग 737MAX नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है।
2025 तक होगी विमानों की डिलीवरी
कंपनी ने बताया कि समझौते के तहत एयरबस A350 2023 के अंत तक नए विमानों की डिलीवरी करेगा और ज्यादातर विमान 2025 के मध्य तक शुरू किए जाएंगें।टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम एयर इंडिया को लॉन्ग टाइम के लिए विकास और सफलता को आगे बढ़ाएगा। चंद्रशेखरन ने कहा उन्हें उम्मीद है सभी एयरलाइन कंपनियां आधुनिक विमानन का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करने के लिए एक साथ आएंगे।