Move to Jagran APP

विदेश जाना हुआ आसान, इस इंटरनेशनल रूट पर Air India ने शुरू की नॉन-स्टॉप फ्लाइट

एयर इंडिया ने अगस्त से बेंगलुरु और लंदन गैटविक (Gatwick) के बीच नॉन-स्टॉप सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइन से इससे संबंधित प्रेस रिलीज जारी की थी। एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह इस साल 18 अगस्त से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और लंदन गैटविक (एलजीडब्ल्यू) के बीच नॉन-स्टॉप सेवाएं शुरू करेगी। पढ़ें पूरी खबर...

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 07 Jun 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
Air India direct flight to London: विदेश जाना हुआ आसान
एएनआई, नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) ने अगस्त से बेंगलुरु और लंदन गैटविक (Gatwick) के बीच नॉन-स्टॉप सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइन से इससे संबंधित प्रेस रिलीज जारी की थी।

बेंगलुरु ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे से जुड़ने वाला पांचवां भारतीय शहर बनने के साथ, एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह इस साल 18 अगस्त से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और लंदन गैटविक (एलजीडब्ल्यू) के बीच नॉन-स्टॉप सेवाएं शुरू करेगी। यह सेवा यूके में एयर इंडिया की उपस्थिति को और मजबूत करेगी। इससे भारत और यूके के बीच मजबूत आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे।

एयर इंडिया ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा कि

एयर इंडिया बेंगलुरु और लंदन गैटविक के बीच साप्ताहिक 5 गुना संचालन करेगी। इस प्रकार लंदन गैटविक से इसकी उड़ानों की कुल संख्या 17 गुना हो जाएगी।

इस मार्ग पर एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का उपयोग करेगी। इसमें बिजनेस क्लास में 18 फ्लैट बेड और इकोनॉमी में 238 विशाल सीटें होंगी।

प्रेस रिलीज के अनुसार, एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा

हम अपने मेहमानों को बेंगलुरु और लंदन गैटविक के बीच सुविधाजनक, नॉन-स्टॉप उड़ानें प्रदान करके खुश हैं। यह नया मार्ग इन दो महत्वपूर्ण व्यावसायिक और अवकाश स्थलों के बीच यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करता है, और हमारे वैश्विक नेटवर्क के विस्तार के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

एयर इंडिया वर्तमान में चार अन्य भारतीय शहरों अहमदाबाद, अमृतसर, गोवा और कोच्चि को लंदन गैटविक से जोड़ती है। इसके अलावा एयरलाइन हीथ्रो के लिए साप्ताहिक 31 गुना और बर्मिंघम से 6 गुना साप्ताहिक उड़ान भरती है।