Flight Offers: चुनावी माहौल में Air India Express लाई खास ऑफर, इन वोटर्स को एयरलाइन दे रही है सस्ती टिकट
देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए मतदान शुरू हो गया है। लोग वोट देने के लिए अपने शहर के लिए जा रहे हैं। ऐसे में इस चुनावी माहौल के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने वोटर्स के लिए खास ऑफर निकाला है। एयरलाइन ने ,VoteAsYouAre कैंपेन के तहत यह ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर का लाभ फर्स्ट टाइम वोटर्स को मिलेगा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Bonanza: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार 7 चरणों में वोटिंग होगी। आज 13 राज्य में वोटिंग हो रही है। वोटिंग देने के लिए कई मतदाता अपने शहर भी जा रहे हैं।
सभी मतदाता वोट दे इसके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एक खास ऑफर लेकर आया है। इसमें जो भी वोटर पहली बार वोट दे रहे हैं यानी फर्स्ट टाइम वोटर को एयर टिकट बुकिंग पर 19 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
एयरलाइन ने यह ऑफर #VoteAsYouAre कैंपेन के तहत शुरू किया है।Celebrate democracy with us as we fly back to your roots! ✈️ As new India’s Smart Connector, we are all about meaningful connections that bring everyone closer. Introducing #VoteAsYouAre, empowering first-time voters (18-22) to make their mark in the world’s biggest democratic… pic.twitter.com/J5Q6sQTyAg
— Air India Express (@AirIndiaX) April 18, 2024
क्या है एयर इंडिया एक्सप्रेस का ऑफर
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि #VoteAsYouAre कैंपेन के साथ कनेक्शन बनाई है। एयरलाइन युवाओं को वोट देने में मदद कर रहा है जिससे 'न्यू इंडिया के स्मार्ट कनेक्टर' की स्थिति में मजबूती आ रही है।एयरलाइन न यह ऑफर युवा वोटर्स की भागीदारी को बढ़ाने के लिए शुरू किया है। इस आम चुनाव में लगभग 130 मिलिनियन वोटर्स है, जिनकी आयु 18 से 23 साल के बीच है।
अगर आप भी पहली बार वोट देने के लिए अपने शहर जा रहे हैं तो आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के वेबसाइट (http://airindiaexpress.com) से टिकट बुक करनी चाहिए। वेबसाइट से टिकट बुक करने पर फर्स्ट टाइम वोटर को 19% तक का डिस्काउंट मिलेगा।लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है। इसके नतीजों (LokSabha Election 2024 Result ) का ऐलान 4 जून 2024 को किया जाएगा।