Move to Jagran APP

Air India में टिकट कराया है तो मिल रही ये सुविधा, सिर्फ एक बार मिलेगा मौका

कोविड के मामलों में भारी वृद्धि के साथ एयरलाइन उद्योग एक बार फिर मुश्किल में है। बाजार हिस्सेदारी के मामले में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का कहना है कि वह कोविड -19 महामारी की चल रही लहर के कारण अपनी क्षमता में 20 प्रतिशत की कमी करेगी।

By NiteshEdited By: Updated: Wed, 12 Jan 2022 08:37 AM (IST)
Hero Image
Air India में टिकट कराया है तो मिल रही ये सुविधा
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए Air India ने अनिश्चितताओं के मद्देनजर ग्राहकों को यात्रा की तारीख और उड़ान की संख्या में एक बार मुफ्त में बदलाव करने की सुविधा दी है। मतलब अब आपको एक बार फ्री में यात्रा की तारीख को बदलने की सुविधा है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। आज भारत में बढ़ते कोविड -19 मामलों के कारण "अनिश्चितताओं" के मद्देनजर सभी घरेलू उड़ानों के लिए तारीख या उड़ान संख्या या सेक्टर में 'एक मुफ्त परिवर्तन' की घोषणा की। एक ट्वीट में एयर इंडिया ने कहा कि घरेलू यात्री 31 मार्च, 2022 को या उससे पहले यात्रा कन्फर्म होने के साथ सेक्टर की तारीख या उड़ान संख्या बदल सकते हैं।

कोविड मामलों में वृद्धि के कारण और हाल की अनिश्चितताओं के मद्देनजर एयर इंडिया 31।03।22 को/उससे पहले की पुष्टि की गई यात्रा के साथ सभी घरेलू टिकटों (098) के लिए तारीख या उड़ान संख्या या सेक्टर का ऑफर कर रही है।

कोविड के मामलों में भारी वृद्धि के साथ एयरलाइन उद्योग एक बार फिर मुश्किल में है। बाजार हिस्सेदारी के मामले में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन, इंडिगो का कहना है कि वह कोविड -19 महामारी की चल रही लहर के कारण अपनी क्षमता में 20 प्रतिशत की कमी करेगी। एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह 31 मार्च 2022 तक उड़ानों के लिए की गई सभी नई और मौजूदा बुकिंग के लिए बदलाव शुल्क माफ कर रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री संक्रमण की बढ़ती संख्या के कारण अपनी यात्रा योजनाओं को बदल रहे हैं।

इंडिगो, जिसके पास 275 से अधिक विमानों का बेड़ा है, एयरलाइन दिसंबर में लगभग 1,500 दैनिक उड़ानें संचालित कीं। नवंबर में एयरलाइन की घरेलू बाजार हिस्सेदारी 54।3% थी। केंद्र ने शुक्रवार को देश में 11 जनवरी से अगले आदेश तक सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री जो भारत आ रहे हैं उन्हें सात दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के मामले डेढ़ लाख से ज्यादा जा रहे हैं।