Air India में जल्द मिलेगा प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, एयरलाइन के सीईओ ने बताया पूरा प्लान
Air India के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि एयरलाइन के कायाकल्प को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। कंपनी अगले महीने लंबी दूरी की उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की शुरुआत करने जा रही है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 02:43 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टाटा ग्रुप की ओर से अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया में बड़े बदलाव हो रहे हैं। शनिवार को कंपनी के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि अगले महीने लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की शुरुआत होने जा रही है। एयरलाइन अपना ग्लोबल नेटवर्क बढ़ाने के साथ बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम कर रही है।
जेआरडी टाटा मेमोरियल ट्रस्ट में भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि एयरलाइन का लक्ष्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कम से कम 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी करने की है।
एयरइंडिया के कायाकल्प के लिए बनाया प्लान
टाटा ग्रुप की ओर से एयर इंडिया के कायाकल्प के लिए विहान.एआई प्लान लॉन्च किया गया है, जिसके तरह एयरलाइन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। इसका उद्देश्य वाइड बॉडी और नेरो बॉडी फ्लीट के साथ ग्लोबल नेटवर्क को मजबूत करना है।