Air India transformation plan Vihaan.AI टाटा समूह ने एयर इंडिया के कायाकल्प के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है। इसके तहत घरेलू विमान उद्योग में 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में वृद्धि करने बात कही है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 05:57 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। एयर इंडिया ने गुरुवार को अपनी भविष्य योजनाओं को लेकर एक विस्तृत योजना पेश की, जिसे कंपनी ने 'विहान.एआई' नाम दिया गया है। विहान शब्द को संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब एक नए युग की शुरुआत है। 'विहान.एआई' के तहत कंपनी ने अगले पांच सालों में विमान उद्योग में 30 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है।
'विहान.एआई' (Vihaan.AI) योजना के अंतर्गत एयर इंडिया अपना पूरा कायाकल्प करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने नेटवर्क और फ्लीट का भी विस्तार करेगी। कंपनी का जोर ग्राहक अनुभव को बेहतर करने, समय पर सेवाएं देने, सबसे अच्छे टैलेंट को कंपनी में लाने और इनोवेशन पर होगा।
कंपनी को मुनाफे में लाने की तैयारी
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कंपनी का जोर अलगे पांच सालों में घरेलू विमान सेवा में कम से कम 30 प्रतिशत मार्किट शेयर करने पर होगा। इसके साथ कंपनी अपना ध्यान अंतरराष्ट्रीय बाजार में उड़ानों में वृद्धि करने और बाजार हिस्सेदारी को पहले के मुकाबले बढ़ाने पर होगा।
कर्मचारियों से फीडबैक लेने के बाद तैयार किया प्लान
एयर इंडिया ने बताया कि 'विहान.एआई' को कंपनी ने कर्मचारियों से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार किया है। 'विहान.एआई' के पांच मुख्य केंद्र होंगे - पहला ग्रहकों का अनुभव, ऑपरेशन में वृद्धि, इंडस्ट्री का सबसे अच्छा टैलेंट लाना, ऑपरेशन को दक्ष बनाना और लाभ हासिल करना।
कायाकल्प हो चुका है शुरू
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपवेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया के ऐतिहासिक कायाकल्प की शुरूआत हो चुकी है। 'विहान एआई' एयर इंडिया को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की एयरलाइन बनाएगा। आगे कहा कि विमानों के केबिन को दुरुस्त करने, सीटों को सुविधाजनक बनाने और उड़ान के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था के साथ इस कायाकल्प योजना पर काम शुरू भी हो चुका है।
ये भी पढ़ें-
कंज्यूमर गुड्स बाजार में किसका होगा दबदबा; अदानी या अंबानी, कौन जीतेगा यह रेसदेश में कहां मिल रही हैं सबसे ज्यादा नौकरियां, जानें कौन-सा शहर है नंबर वन