टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए 'AIS फॉर टैक्सपेयर' एप लांच
टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए इनकम टैक्स विभाग ने एआईएस फॉर टैक्सपेयर नाम से एक मोबाइल एप लांच किया है ताकि कोई भी टैक्सपेयर उस एप को डाउनलोड कर अपना एआईएस और टैक्सपेयर इनफॉर्मेशन समरी (टीआईएस) देख सके।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Wed, 22 Mar 2023 11:33 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इनकम टैक्स भरने से पहले अपना एनुअल इनफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) जरूर देख लें ताकि इनकम टैक्स विभाग आपको ई-वेरिफिकेशन का कोई नोटिस नहीं भेज सके।
एआईएस और टैक्सपेयर इनफॉर्मेशन समरी
टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए इनकम टैक्स विभाग ने एआईएस फॉर टैक्सपेयर नाम से एक मोबाइल एप लांच किया है ताकि कोई भी टैक्सपेयर उस एप को डाउनलोड कर अपना एआईएस और टैक्सपेयर इनफॉर्मेशन समरी (टीआईएस) देख सके और उसके मुताबिक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भर सके। इस एप को गूगल प्ले एंड एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।