पायलटों के अचानक नौकरी छोड़ने से Akasa Air ने की उड़ानों में कटौती, इस्तीफे जारी रहे तो बंद हो जाएगी एयरलाइन
एयरलाइन अकासा एयर को अपने कई पायलटों के नौकरी छोड़ने के बाद अपनी उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कंपनी ने उन पायलटों पर केस किया है और चेतावनी दी है कि अगर और लोगों ने इस्तीफा दिया तो कंपनी को मजबूरन बंद करना पड़ेगा। कंपनी के सीईओ ने कहा की पायलटों ने नोटिस पीरियड भी सर्व नहीं किया है।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 20 Sep 2023 09:43 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन: कई पायलटों के नौकरी छोड़ने से बजट एयरलाइन अकासा एयर को अपनी उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
कंपनी ने इन पायलटों को अदालत में घसीटने के साथ ही इस बात की चेतावनी भी दी है कि अगर आगे भी इस्तीफे होते हैं तो कंपनी को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
पायलटों ने अपना काम ठीक से नहीं किया- सीईओ
कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कहा कि कुछ पायलटों ने अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं किया और नोटिस अवधि पूरा किए बिना ही चले गए। इससे उड़ानों में व्यवधान पैदा हुआ है।हालांकि कंपनी अपने परिचालन को बढ़ाने और नए विमानों को खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कंपनी को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मंजूरी दी है।
इस महीने 700 उड़ाने हो सकती हैं रद्द
सीईओ का ई-मेल उस दिन आया जब विमानन कंपनी के वकील ने दिल्ली की एक अदालत में कहा है कि पायलटों के नौकरी छोड़ने से अकासा संकट में है और अगर यही स्थिति कायम रहती है तो कंपनी बंद हो सकती है।कंपनी ने अदालत को बताया कि अगस्त में उसने 600 उड़ानें रद की हैं और अगर इस्तीफों का क्रम जारी रहता है तो सितंबर में 700 उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।