लगातार बढ़ रहा Akasa Air का कुनबा, एयरलाइंस के नेटवर्क में शामिल हुआ ये शहर
Akasa Air की ओर से बेंगलुरु से विशाखापट्नम के बीच नई उड़ानों की घोषणा की गई है। कंपनी अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। पिछले महीने की कंपनी ने पुणे- बेंगलुरु के साथ अन्य कई शहरों के लिए उड़ानों को शुरू किया था।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 10 Dec 2022 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर अपने नेटवर्क में तेजी से विस्तार कर रही है। शनिवार को एयरलाइन ने कर्नाटक के बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम से बीच नई उड़ानों का एलान किया। विशाखापट्नम कंपनी के कवरेज नेटवर्क में 10वां गंतव्य स्थान है।
कंपनी की ओर से दोनों शहरों के बीच उड़ानों का एलान करते समय कहा गया कि पूर्वी तट के गहने के लिए हम उड़ान शुरू करने जा रहे हैं। अब विशाखापट्नम और बेंगलुरु के बीच उड़ानों का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी के सीईओ प्रवीण अय्यर की ओर से मीडिया को बताया गया कि ये दक्षिण भारत में हमारा चौथा गंतव्य स्थान है। विशाखापट्नम का देश के विकास में अहम योगदान है और वहां का रियल एस्टेट और इंडस्ट्रियल सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है।
ये भी पढे़ं-देश में चरम पर पहुंची रबी बोआई, गेहूं का रकबा 25 फीसद बढ़ा; यूरिया की सप्लाई बढ़ाने पर जोर