Move to Jagran APP

Akshaya Tritiya 2024: आज घर बैठे खरीदें सोना-चांदी, ये कंपनियां दे रही हैं शानदार ऑफर

Akshaya Tritiya Gold-Silver Buying आज देश में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन किसी भी शुभ काम के लिए कोई मुहूर्त नहीं देखना होता है। इसके अलावा आज सोना खरीदना भी शुभ होता है। लोग आसानी से घर बैठे सोना-चांदी खरीद पाएं इसके लिए इंस्टेंट डिलीवरी ऐप आज खास ऑफर लेकर आया है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 10 May 2024 09:38 AM (IST)
Hero Image
Akshaya Tritiya 2024: आज घर बैठे खरीदें सोना-चांदी
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Akshaya Tritiya 2024: आज देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। यह दिन किसी भी शुभ काम के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन सारे काम बनते हैं। लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी, नई गाड़ी, घर खरीदना पसंद करते हैं।

अगर आप आज किसी वजह से गोल्ड खरीदने के लिए मार्केट नहीं जा पा रहे हैं तो घबराएं नहीं। आप घर बैठे आसानी से सोने-चांदी के सिक्के या फिर गोल्ड की ज्वेलरी खरीद सकते हैं।

इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म जैसे स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart), ब्लिंकिट (Blinkit), बिग बास्केट (Big Basket) और जेप्टो (Zepto) ने अक्षय तृतीया के मौके पर शानदार ऑफर निकाला है। आज ये ऐप सोने-चांदी के सिक्कों की होम डिलीवरी करेंगे।

क्या है Blinkit का अक्षय तृतीया ऑफर

Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पोस्ट पर कहा कि अक्षय तृतीया के मौके पर हम अपने यूजर के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं। यूजर आसानी से 10 मिनट में सर्टिफाइड सोने और चांदी के सिक्के, पूजा की जरूरतें, देवता की तस्वीर, ताजे फूल और भी बहुत कुछ ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी जोमैटो (Zomato) है।

Swiggy Instamart भी दे रहा है ऑफर

अक्षय तृतीया के मौके पर स्विगी इंस्टामार्ट भी सोने और चांदी के सिक्कों की होम डिलिवरी करेगा। इसके लिए कंपनी ने मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds) और मुथूट एक्ज़िम (Muthoot Exim) के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें- Insurance के लिए खत्म हुई Age Limit की टेंशन, जानिए क्‍या है इसके मायने

Big Basket लेकर आया अक्षय तृतीया ऑफर

बिगबास्केट जो कि टाटा डिजिटल (Tata Digital) का पेरेंट कंपनी है उसने भी अक्षय तृतीया के मौके पर कस्टमर के लिए खास ऑफर लाया है। अब कस्टमर आसानी से सोने-चांदी के सिक्के ऑर्डर कर पाएंगे। कंपनी कस्टमर का ऑर्डर 10 मिनट के भीतर होम डिलीवरी कर देगी।

कंपनी ने इसके लिए तनिष्क (Tanishq) और एमएमटीसी-पीएएमपी (MMTC-PAMP) के साथ समझौता किया है। इस समझौते के बाद यूजर आसानी से सोने-चांदी के प्रोडक्ट ऑर्डर कर पाएंगे।

Zepto भी दे रहा है अक्षय तृतीया ऑफर

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने भी अक्षय तृतीया के मौके पर सोने-चांदी के गहने की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी ने नेक ज्वेलरी (Nek Jwellery) के साथ पाटर्नशिप किया है।

यह भी पढ़ें- Explainer: क्या गिफ्ट के रूप में शेयर ट्रांसफर करने पर भी लगता है कैपिटल गेन टैक्स? जानिए क्या है नियम