Amazon Pay ग्राहकों को दे रही नई सुविधा, अब 2,000 रुपये के नोट से टॉप अप करवा पाएंगे डिजिटल वॉलेट
अमेजन पे की डोरस्टेप सेवा के जरिए अब ग्राहक कैश लोड उपभोक्ताओं को डिजिटल लेनदेन के लिए उच्च मूल्य के नोटों को बदलने में मदद कर रहा है। रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने कहा था कि नागरिक 30 सितंबर तक इन नोटों को यह तो बदलवा सकते हैं या फिर बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 21 Jun 2023 09:17 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: ग्राहकों की सुविधा के लिए अब ऑनलाइन शॉपिंग जायंट अमेजन ने एक नई पहले शुरू की है। ग्राहक अब कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान अपने अमेजन पे बैलेंस को टॉप अप करने के लिए 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हर महीने 50 हजार रुपये तक कर सकते है जमा
अमेजन ने कहा कि ग्राहक 2,000 रुपये के नोट समेत हर महीने 50,000 रुपये तक नकद जमा कर सकते हैं। अमेजन पे की डोरस्टेप सेवा पर ग्राहकों से कैश लेकर उनके अमेजन पे बैलेंस में डालेगी।
अमेजन ने ग्राहकों को कहा कि अगर किसी स्टोर पर पेमेंट के लिए 2,000 रुपये के नोट स्वीकार नहीं किया जा रहा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान उस 2000 रुपये के नोट को अमेजन डिलीवरी एजेंट को सौंप सकते हैं।
2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन हो चुका है बंद
आपको बता दें कि 19 मई को आरबीआई ने एक आदेश जारी कर बताया था कि अब 2,000 रुपये के नोटों जो लोगों के पास है वह बैंक खातों में जमा किए जा सकते हैं या 30 सितंबर तक बदले जा सकते हैं।ग्राहकों को क्या होगा फायदा?
अमेज़न पे की 'कैश लोड एट डोरस्टेप' सेवा के तहत केवाईसी करवाए हुए ग्राहक कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान अपने अमेज़ॅन पे बैलेंस में लोड करने के लिए डिलीवरी एजेंट को अतिरिक्त नकद या बचे हुए परिवर्तन को सौंप सकते हैं।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अमेज़न ऐप पर वीडियो केवाईसी पूरा करना होगा, जिसमें लगभग 5-10 मिनट का समय लगता है और अपने अगले कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान, वे आसानी से करेंसी नोट डिलीवरी एजेंट को दे सकते हैं जिसके तुरंत बाद अपडेट किया गया बैलेंस ग्राहक के Amazon Pay बैलेंस में दिखना शुरू हो जाएगा।