US Bank Crisis: अमेरिका के इस बड़े बैंक पर भी मंडराने लगा SVB की तरह खतरा, लेनी पड़ी 30 बिलियन डॉलर की मदद
First Republic Bank Facing Crisis like SVB Bank अमेरिका के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को वित्तीय सहायता देने के लिए बड़े बैंकों का समूह सामने आया है। ये समूह कुल मिलाकर 30 बिलियन डॉलर की सहायता दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 17 Mar 2023 01:34 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अभी पिछले हफ्ते ही उधारदाताओं की विफलताओं के बाद अमेरिका के तीन बड़े बैंक को बंद करना पड़ा। अब यह डर बाकी बैंकों को भी सता रहा है। इसका असर अमेरिका के फर्स्ट रिपब्लिक ( First Republic) पर दिखने लगा है। ऐसे में फर्स्ट रिपब्लिक की हालत भी सिलिकॉन वैली बैंक की तरह न हो जाए इसके लिए अब अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक सामने आ गया हैं।
बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप और जेपी मॉर्गन चेस सहित 11 अमेरिकी निजी बैंकों के एक संघ ने घोषणा की है कि वे फर्स्ट रिपब्लिक में 30 बिलियन डॉलर जमा करेंगे, जिससे बैंकिंग प्रणाली को पहले से ज्यादा मजबूत किया जा सके और इनके पतन का खतरा कम हो जाए।
लगातार गिर रहे थे फर्स्ट रिपब्लिक के शेयर
अमेरिका के तीन बैंक के बंद हो जाने के बाद फर्स्ट रिपब्लिक के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही थी, लेकिन बैंक संघ द्वारा इस घोषणा के बाद गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर इसके शेयर में स्थिरता आई और 10 प्रतिशत अधिक पर बंद हुए।