Amul ने अपने तरीके से दी यूके के नए पीएम Rishi Sunak को बधाई, बनाया ये स्पेशल डूडल
ब्रिटेन का नया पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक को देश और दुनिया की सभी बड़ी हस्तियों से बधाई संदेश मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके चुनाव को आश्चर्यजनक बताते हुए और मील का पत्थर कहा है। अमूल ने बटर डूडल बनाकर सुनक को बधाई दी है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 10:57 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के पीएम बनने से देश में खुशी का माहौल है। देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषि सुनक को बधाई दी। इससे भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है। उधर डेयरी प्रोडक्ट के लिए मशहूर फर्म अमूल (Amul) ने अपने स्पेशल शुभंकर के जरिए ऋषि सुनक को बधाई दी है।
ऋषि सुनक इस साल ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री बने और शीर्ष पद संभालने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। दुनियाभर से सुनक के लिए शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। ऐसे ही एक बधाई संदेश में डेयरी ब्रांड अमूल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने के लिए एक दिलचस्प क्रिएटिव के साथ आया है।
अमूल ने दी विशेष अंदाज में बधाई
सोशल मीडिया पर अमूल ने एक स्पेशल डूडल शेयर किया है। कंपनी ने अपने शुभंकर के साथ ऋषि सुनक की तस्वीर लगाई है। पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, "#Amul Topical: ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम का स्वागत!।' इस पोस्ट भले ही महज कुछ घंटे पहले शेयर किया गयाहै, लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर 5,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।